"जेलर साहेब हमें एक साथ रहने दो..." प्रेमी से मिलने के लिए तड़प रही है पति के टुकड़े करने वाली मुस्कान
punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 01:48 PM (IST)

नारी डेस्क: मेरठ की सनसनीखेज घटना को याद कर आज भी रूह कांप जाती है। मर्चेंट नेवी के पूर्व अधिकारी सौरभ राजपूत की उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने हत्या कर दी थी और उसके शव के टुकड़े-टुकड़े करके एक ड्रम में भरकर उसे सीमेंट से सील कर दिया था। सौरभ को रास्ते से हटाने के बावजूद ये दोनों एक नहीं हो पाए। एक दूसरे के साथ रहने का सपना देखने वाले मुस्कान और साहिल अब सलाखों के पीछे ही अपनी जिंदगी गुजारेंगे।
खबरों की मानें तो मेरठ की जेल में बंद साहिल और मुस्कान एक-दूसरे से मिलने के लिए तड़प रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ने बैरक में रहने की गुजारिश की थी, लेकिन जेल मैन्युअल के अनुसार यह संभव नहीं था। जेल प्रशासन ने नियमों के तहत उनकी मांग को अस्वीकार कर दिया गया है। प्रशासन ने यह भी कहा कि जेल में किसी भी प्रकार की विशेष मांग को सिर्फ तभी माना जाता है, जब वह मैन्युअल के दायरे में हो। नियमों के अनुसार ही दोनों को अलग-अलग बैरकों में रखा गया है।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने बताया कि साहिल जेल में सब्जी उगाने के काम पर लग गया है, वहीं मुस्कान ने महिला बैरक में सिलाई सीखना शुरू कर दिया है। दोनों के परिजन उनसे मिलना नहीं चाहते हैं। कुछ दिन पहले साहिल की नानी ही मुलाकात करने गई थी। जेल मैनुअल के अनुसार एक साथ रहना तो दूर दोनों एक दूसरे से मिल भी नहीं सकते। अगर उनकी शादी हुई होती तो 15 दिन में एक बार मिलाने का नियम है, लेकिन नियमों को देखते हुए इन दोनों की मुलाकात नहीं कराई जा सकती ।