MBBS डॉक्टर ने बाबा रामदेव के सामने टेका माथा, शुगर हुई बिलकुल ठीक, बताया आसान तरीका
punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 10:46 AM (IST)

नारी डेस्क: डायबिटीज यानी शुगर आज एक आम बीमारी बन चुकी है, जो धीरे-धीरे शरीर के कई अंगों को नुकसान पहुंचा सकती है। यह बीमारी सिर्फ आम लोगों को ही नहीं, बल्कि डॉक्टरों को भी हो रही है। इसी से जुड़ा एक किस्सा बाबा रामदेव ने हाल ही में एक वीडियो में शेयर किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि उन्होंने एक एमबीबीएस डॉक्टर की शुगर पूरी तरह ठीक कर दी है।
डायबिटीज क्यों है खतरनाक?
डायबिटीज को मीठी बीमारी कहा जाता है, लेकिन इसका असर बहुत खतरनाक हो सकता है। अगर इसे कंट्रोल न किया जाए, तो यह हार्ट डिजीज, किडनी फेलियर, आंखों की रोशनी कम होना, कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों का कारण बन सकती है। इसके लक्षणों में ज्यादा प्यास लगना, बार-बार पेशाब आना, कमजोरी, थकान और वजन कम होना शामिल है।
बाबा रामदेव का दावा – डॉक्टर की शुगर की बीमारी खत्म
बाबा रामदेव ने बताया कि एक एमबीबीएस और एमएस डॉक्टर बी आर अहलावत, जो अब तक 50,000 से ज्यादा डिलीवरी करवा चुके हैं, उन्हें भी शुगर की बीमारी हो गई थी। वो इंसुलिन पर निर्भर थे। तब बाबा रामदेव ने उनसे कहा, “अब से कुछ नहीं होगा। योग, आयुर्वेद और नेचुरोपैथी से आप 100 साल जिएंगे।” बाबा का कहना है कि डॉक्टर ने जब उनका तरीका अपनाया, तो उनकी इंसुलिन की ज़रूरत खत्म हो गई और शुगर भी कंट्रोल में आ गई।
ये भी पढ़ें: क्या प्राइवेट पार्ट के हेयर हटाना जरूरी है? 90% लोग नहीं जानते होंगे ये बात, यहां जान लें Gyne की राय
आयुर्वेद में शुगर का इलाज
बाबा रामदेव के अनुसार, आयुर्वेद में शुगर को कंट्रोल करने के लिए कई असरदार औषधियां हैं, जैसे:
एलोवेरा
चिरायता
गुड़मार
कुटकी
विजयसार
गिलोय
इन औषधियों में ब्लड शुगर लेवल को कम करने की ताकत होती है। इनका नियमित सेवन करने से फायदा हो सकता है।
कौन सा जूस है फायदेमंद?
रामदेव ने बताया कि डायबिटीज के मरीजों को एक खास जूस रोज पीना चाहिए, जिसमें शामिल हों:
खीरा
टमाटर
करेला
इन तीनों को मिलाकर बना जूस पीने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रह सकता है।
ये भी पढ़ें: सुबह-सुबह दिखने लगे ये लक्षण तो समझ लें Diabetes बॉर्डर लाइन पर...
बाबा रामदेव का संदेश डॉक्टरों के लिए रामदेव ने कहा कि जो डॉक्टर योग और आयुर्वेद का विरोध करते हैं, वो तामसिक या राजसिक प्रकृति के होते हैं। लेकिन जो सात्विक हैं, वे योग के महत्व को समझते हैं और उसका अभ्यास करते हैं।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी बाबा रामदेव द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा की गई एक रील पर आधारित है। इसकी पुष्टि या अन्य मेडिकल सोर्स द्वारा नहीं की गई है। किसी भी घरेलू नुस्खे को आजमाने से पहले अपने डॉक्टर या किसी स्वास्थ्य विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।