सर्दियों की शान मसाला चाय बनाने का तरीका

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2019 - 06:51 PM (IST)

चाय पीना भला किसे नहीं पसंद। बात जब सर्दियों की आती है तो चाय न पसंद करने वाले लोग भी ट्रे में से एक कप उठा ही लेते हैं। चलिए आज आपको बनाना सीखाते हैं सर्दियों में बनने वाली खास मसाला चाय रेसिपी।

Image result for masala tea,nari

सामग्री:

काली मिर्च - 2 से 3
अदरक का टुकड़ा - एक इंच
दालचीनी - 1 बड़ा टुकड़ा
इलायची - 2 से 3
लौंग - 2
तुलसी की पत्तियां - 3 से 4
जायफल - आधा ( कुटा हुआ )
दूध - दो कप 
पानी - एक कप 
चाय पत्ती - 2 टीस्पून
चीनी - स्‍वादानुसार

Image result for tea masala,nari

बनाने की विधि:

1. सबसे पहले मध्यम आंच पर एक बर्तन में पानी डालकर अच्छी तरह उबलने दें।
2. उबलते पानी में काली मिर्च, अदरक, दालचीनी, लौंग, जायफल और तुलसी की पत्तियां डालकर अच्छी तरह उबालें।
3. जब पानी का रंग थोड़ा हरा हो जाए तो उसमें इलायची और चीनी डालकर कुछ देर और उबलने दें।
4. उसके बाद दूध और चाय का मसाला डाल दें।
5. सबसे अंत में चीनी डालें, और एक उबाल आने के बाद गैस बंद कर दें। 
6. आपकी सर्दी स्पेशल मसाला चाय बनकर तैयार है, इसे सर्दियों में गर्मा-गर्म बनाकर पिएं।

इसके सेवन से आपका इम्यून सिस्टम मजबूत बनेगा और आप सर्दियों के दौरान सर्दी-जुकाम जैसी परेशानियों से काफी हद तक बचे रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Harpreet

Recommended News

Related News

static