अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी Manu Bhaker की नानी और मामा की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 12:26 PM (IST)
नारी डेस्क: अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर के परिवार में दुखों का साया है। दो दिन पहले ही राष्ट्रपति से खेल रत्न अवॉर्ड पाने वाली मनु भाकर के लिए यह समय बहुत कष्टकारी साबित हुआ है। मनु के परिवार के दो सदस्य, उनकी नानी सावित्री देवी और बड़े मामा युद्धवीर सिंह, एक सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवा बैठे हैं।
दुर्घटना का विवरण
यह हादसा महेंद्रगढ़ बाइपास रोड पर हुआ, जहां स्कूटी और ब्रेजा कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी तेज थी कि मनु भाकर की नानी और मामा दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, युद्धवीर सिंह रोडवेज में चालक थे और अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। उन्होंने अपनी मां, सावित्री देवी को उनके छोटे भाई के घर छोड़ने के लिए साथ लिया था।
#TRAGIC | Manu Bhaker’s maternal grandmother and uncle died in a road accident on Mahendragarh Bypass Road, Charkhi Dadri, Haryana.
— Organiser Weekly (@eOrganiser) January 19, 2025
Their scooter collided with a Brezza car, and the car driver fled the scene. Police have taken the bodies for post-mortem and are currently… pic.twitter.com/y06MyM6o0I
कार चालक फरार
जब ये दोनों महेंद्रगढ़ रोड पर कलियाणा मोड़ के पास पहुंचे, तो सामने से तेज रफ्तार कार गलत दिशा में आ रही थी। कार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी, जिसके बाद कार सड़क के किनारे पलट गई और स्कूटी सवार मां-बेटा सड़क पर गिर गए। इस घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया।
Horrific accident reported on Mahendergarh Bypass involving the family members of International shooting player & Khel Ratna Awardee #ManuBhaker
— Simran (@SimranBabbar_05) January 19, 2025
Maternal grandmother and uncle died on spot after collision between the car and the scooty
The driver is absconding. @police_haryana pic.twitter.com/OLSDfRzgKT
मनु भाकर का परिवार
मनु भाकर के मामा युद्धवीर सिंह (50) और नानी सावित्री देवी (70) का जाना परिवार के लिए एक बड़ी क्षति है। युद्धवीर सिंह रोडवेज में चालक थे, जबकि सावित्री देवी भी एक खिलाड़ी थीं और राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुकी थीं। परिवार की खुशी का समय, जब मनु को खेल रत्न अवॉर्ड मिला था, अब अचानक इस दुखद घटना से घिर गया है।
Charkhi Dadri में भीषण हादसा: शूटर Manu Bhaker की नानी और मामा की दर्दनाक मौत#HaryanaNews #CharkhiDadri #RoadAccident #ManuBhaker #GrandmotherandMaternaluncledied pic.twitter.com/Y3n28ARIwy
— Punjab Kesari Haryana (@HaryanaKesari) January 19, 2025
पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार कार चालक को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।