मनीष मल्होत्रा की शानदार पार्टी में सितारों ने बिखेरा जलवा, तमन्ना-विजय बने महफिल की जान

punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 09:59 AM (IST)

 नारी डेस्क: बीती रात मुंबई में मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने घर पर शानदार पार्टी आयोजित की। यह पार्टी न्यू ईयर से पहले एक स्टार-स्टडेड गेट-टुगेदर थी, जिसमें बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे शामिल हुए। हर कोई अपने स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक से इस पार्टी में चार चांद लगा रहा था।

जैकलीन फर्नांडीज का क्लासी लुक

जैकलीन फर्नांडीज पार्टी में प्रिंटेड ब्लैक ड्रेस पहनकर पहुंचीं, जिसमें वह बेहद क्लासी और आकर्षक लग रही थीं। उनकी इस ड्रेस पर गहराई से किए गए प्रिंट्स उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे। जैकलीन ने अपने लुक को न्यूड मेकअप और स्लीक हेयरस्टाइल के साथ पूरा किया, जिससे उनका स्टाइल और भी निखरकर सामने आया।

PunjabKesari

फातिमा सना शेख की क्यूटनेस

फातिमा सना शेख व्हाइट शर्ट और मल्टीकलर मिनी स्कर्ट में बेहद प्यारी लग रही थीं। उनकी स्कर्ट के रंगीन पैटर्न और शर्ट के सिंपल डिजाइन का कॉम्बिनेशन काफ़ी दिलचस्प था। उन्होंने अपने बालों को हल्का कर्ल किया हुआ था और मिनिमल मेकअप के साथ अपने लुक को सिंपल और क्यूट रखा। उनका यह अंदाज यंग और फ्रेश वाइब्स दे रहा था।

PunjabKesari

वाणी कपूर का ऑल-ब्लैक अंदाज

वाणी कपूर ने पार्टी में ऑल-ब्लैक लुक अपनाया और अपने स्टाइलिश आउटफिट से सभी को इंप्रेस कर दिया। उन्होंने ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस लग रही थीं। वाणी ने अपने इस लुक को सिल्वर ज्वेलरी और स्मोकी आई मेकअप के साथ निखारा। पार्टी में एंट्री करते ही वाणी ने पैपराजी के लिए ढेर सारी तस्वीरें खिंचवाईं।

PunjabKesari

दिशा पटानी की ग्लैमरस अपीयरेंस

दिशा पटानी चॉकलेट ब्राउन कलर की थाई-हाई स्लिट ड्रेस में नजर आईं। उनकी ड्रेस का स्लिट कट और फिटिंग उनके फिगर को खूबसूरती से हाईलाइट कर रहे थे। दिशा ने अपने लुक को वॉवी हेयरस्टाइल और गोल्डन हाई हील्स के साथ पूरा किया। उनका यह बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज पार्टी में सबसे अलग नजर आ रहा था।

नुसरत भरुचा का यूनिक आउटफिट

नुसरत भरुचा ने व्हाइट शॉर्ट ड्रेस पहनी थी, जिसमें रेड कलर का बड़ा सा स्टार बना हुआ था। उनकी ड्रेस का यूनिक डिजाइन काफी ध्यान खींचने वाला था। नुसरत ने रेड हिल्स और मैचिंग रेड लिपस्टिक के साथ अपने लुक को और भी स्टाइलिश बना दिया। उनका यह बोल्ड और चुलबुला अंदाज पार्टी की खास बातों में से एक था।

PunjabKesari

राशा थडानी का सिंपल और क्लासी लुक

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने ब्लैक क्रॉप टॉप और ब्लैक पैंट पहनी थी। उनका यह सिंपल और क्लासी लुक पार्टी में काफी पसंद किया गया। राशा ने अपने बालों को स्ट्रेट रखा और हल्के मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया। उनका यह नो-फस और एलिगेंट अंदाज पार्टी के यंगेस्ट ट्रेंड्स में शामिल रहा।

ये भी पढ़ें: राहा कपूर का क्यूट अंदाज़, क्रिसमस पर पैपराजी को दी ढेर सारी फ्लाइंग किस!

ताहा शाह का डैशिंग लुक

'हीरामंडी' फेम ताहा शाह बदुशा ने पार्टी में व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट के साथ एंट्री की। उनका यह फॉर्मल और डैशिंग लुक पार्टी में काफी सराहा गया। ताहा ने अपने लुक को पॉलिश्ड हेयरस्टाइल और ब्लैक लेदर शूज़ के साथ पूरा किया। उनका कॉन्फिडेंट अंदाज और शार्प लुक सभी को काफी पसंद आया।

उर्मिला मातोंडकर की खूबसूरती

उर्मिला मातोंडकर पार्टी में व्हाइट प्रिंटेड ड्रेस पहनकर पहुंचीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उनकी ड्रेस का फ्लोरल प्रिंट और सटल कलर उनकी पर्सनैलिटी को बहुत सूट कर रहा था। उर्मिला ने अपने लुक को सॉफ्ट कर्ल्स और न्यूड मेकअप के साथ सिंपल रखा। उनकी सादगी और एलिगेंस ने सभी का ध्यान खींचा।

PunjabKesari

रवीना टंडन का ऑल-ब्लैक लुक

रवीना टंडन ने ऑल-ब्लैक ड्रेस के साथ नेक पर एक स्टॉल कैरी किया था, जो उनके लुक को क्लासी टच दे रहा था। उनकी ड्रेस की फिटिंग और फिनिशिंग उनके व्यक्तित्व को बखूबी कॉम्प्लिमेंट कर रही थी। रवीना ने अपने लुक को डायमंड ईयररिंग्स और डार्क स्मोकी आई मेकअप के साथ पूरा किया।

आयुष्मान और ताहिरा की जोड़ी

आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप पार्टी में एक परफेक्ट कपल की तरह नजर आए। आयुष्मान ने ऑल-ब्लैक सूट पहन रखा था और उनकी वाइफ ताहिरा ने फुल-स्लीव्स टॉप, शॉर्ट स्कर्ट और हाई बूट्स में अपना लुक कैरी किया। दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामे पार्टी में एंट्री की और पैपराजी के लिए ढेर सारे पोज दिए।

नोरा फतेही की ग्रेसफुल अपीयरेंस

नोरा फतेही ने व्हाइट ड्रेस और व्हाइट हिल्स के साथ पार्टी में एंट्री की। उनकी ड्रेस की सटल फिनिशिंग और डिजाइन ने उन्हें बेहद क्लासी और एलिगेंट लुक दिया। नोरा ने अपने बालों को खुले रखकर और न्यूड मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया।

PunjabKesari

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने लूटी महफिल

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा पार्टी के सबसे चर्चित कपल रहे। तमन्ना ने ब्लैक टॉप और डेनिम में बेहद स्टाइलिश लुक अपनाया, वहीं विजय मल्टीकलर टीशर्ट और डेनिम में कूल लग रहे थे। दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामे पैपराजी के लिए पोज दिए और उनके इस अंदाज ने पूरी महफिल का ध्यान अपनी ओर खींचा।

PunjabKesari

मनीष मल्होत्रा की यह पार्टी बॉलीवुड के ग्लैमर और फैशन का एक बेहतरीन प्रदर्शन थी, जहां हर सितारे ने अपने खास अंदाज से समा बांध दिया।
 

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static