आज शाम इन 7 में से कर लें 1 उपाय , समस्या कोई भी हो तुरंत दूर करेंगे बजरंगबली

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 11:10 AM (IST)

नारी डेस्क: आज कल हर कोई किसी ना किसी परेशानी से जूझ रहे हैं। अगर आप भी लंबे समय से किसी परेशानी का सामना कर रहे हैंं और कोई रास्ता नहीं दिखाई दे रहा है तो आज  हनुमानजी की विशेष पूजा करने से आपकी किस्मत बदल सकती है। मंगलवार का दिन भगवान हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन विशेष रूप से हनुमान चालीसा  का पाठ करना और कुछ सरल उपाय अपनाने से जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सकता है। यह उपाय न केवल बाधाओं को दूर करते हैं, बल्कि सफलता, शांति और समृद्धि का भी मार्ग प्रशस्त करते हैं।  

 

सरसों के तेल का दीपक जलाएं


मंगलवार की शाम को हनुमान जी के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं। दीपक में एक लौंग डालकर जलाएं और पूरी श्रद्धा से हनुमान चालीसा का पाठ करें।  यह उपाय शनि दोष और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में सहायक है।  

PunjabKesari
सिंदूर चढ़ाएं

हनुमान जी को सिंदूर अत्यंत प्रिय है।   मंगलवार की शाम को उनके चरणों में चुटकी भर सिंदूर चढ़ाएं और "ॐ हनुमंते नमः" का 11 बार जाप करें।  यह उपाय आपको साहस और आत्मविश्वास प्रदान करेगा।  


 गुड़ और चने का भोग लगाएं

मंगलवार को हनुमान जी को गुड़ और चने का भोग लगाएं।  भोग लगाने के बाद इसे परिवार के सभी सदस्यों में बांटें।  यह उपाय आर्थिक समस्याओं को दूर करता है और समृद्धि लाता है।  


हनुमान जी को लाल फूल अर्पित करें

मंगलवार की शाम को हनुमान जी को लाल फूल चढ़ाएं।  इसके साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करें। यह उपाय विशेष रूप से शत्रु बाधा और कोर्ट-कचहरी के मामलों में लाभकारी होता है।  

PunjabKesari
108 बार "श्री राम जय राम जय जय राम" का जाप करें

हनुमान जी राम भक्त हैं। मंगलवार की शाम को श्री राम के इस मंत्र का जाप करें।  यह उपाय मानसिक शांति और आत्मिक बल प्रदान करता है।  मंगलवार को हनुमान जी की मूर्ति या चित्र के चारों ओर 7 या 11 बार परिक्रमा करें।  परिक्रमा करते समय "जय हनुमान ज्ञान गुण सागर" का पाठ करें।  यह उपाय स्वास्थ्य और कष्टों से मुक्ति दिलाता है।  


 नारियल चढ़ाकर मन्नत मांगें

मंदिर में जाकर हनुमान जी के चरणों में एक नारियल चढ़ाएं और अपनी मन्नत मांगें।  नारियल फोड़ने के बाद उसे प्रसाद के रूप में बांटें।  यह उपाय आपकी इच्छाओं को पूर्ण करने में सहायक होता है।  


रात्रि में 11 बार हनुमान चालीसा पढ़ें

मंगलवार की शाम या रात्रि को शांत मन से 11 बार हनुमान चालीसा  का पाठ करें। पाठ के बाद हनुमान जी से अपनी समस्याओं का समाधान करने की प्रार्थना करें।  यह उपाय जीवन में सफलता और बाधाओं से मुक्ति दिलाने में अचूक है।  

PunjabKesari
सावधानियां

- हनुमान जी की पूजा के समय शुद्धता का ध्यान रखें।  
- पूजा से पहले स्नान करें और स्वच्छ कपड़े पहनें।  
- हनुमान जी की पूजा में अहंकार और दिखावे से बचें।  
- मांसाहार और नशे से दूर रहें।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static