ग्लैमर क्वीन ममता का बोल्ड बयान- "कॉस्मेटिक ब्यूटी हैं रेखा-श्रीदेवी, नेचुरल ब्यूटी सिर्फ मैं
punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 11:02 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_10_54_233040532mamta.jpg)
नारी डेस्क: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी 90 के दशक में अपनी खूबसूरती और बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाती थीं। हाल ही में वह फिर से सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार फिल्मों की वजह से नहीं, बल्कि अपने पुराने विवादित बयान को लेकर।
क्या था ममता कुलकर्णी का बयान?
ममता कुलकर्णी ने अपने समय की दो दिग्गज एक्ट्रेसेस रेखा और श्रीदेवी को लेकर एक बयान दिया था, जिसकी वजह से वह विवादों में आ गई थीं। उन्होंने कहा था, "रेखा और श्रीदेवी कॉस्मेटिक ब्यूटी हैं, असली खूबसूरती मुझमें है।" यह बयान उस समय खूब चर्चा में रहा और उन्हें आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा।
अब ममता कुलकर्णी ने दी सफाई
सालों बाद, अब ममता कुलकर्णी ने इस बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा था। उन्होंने बताया, "उस समय 'सिने ब्लिट्स' नाम की एक मैग्ज़ीन में मेरा इंटरव्यू छपा था। एक पत्रकार थे, जिनकी उन एक्ट्रेसेस से नहीं बनती थी। वह खुद सीधे तौर पर कुछ नहीं कह सकते थे, इसलिए उन्होंने मेरे नाम से यह झूठी बातें लिख दीं।"
जब ममता को इस इंटरव्यू के बारे में पता चला, तो उन्होंने तुरंत रेखा को फोन किया और कहा, "रेखा जी, पांच दिन बाद मेरा इंटरव्यू छपने वाला है, लेकिन उसमें जो भी लिखा है, वह मैंने नहीं कहा है। वे बातें मेरी नहीं हैं।"
ये भी पढ़ें: "सुबह हवन, रात में ताज होटल में दो पैग..."23 साल की तपस्या, फिर भी विवादों में घिरीं ममता कुलकर्णी
आध्यात्म की राह और महामंडलेश्वर का पद छोड़ना
ममता कुलकर्णी अब ग्लैमर की दुनिया को पूरी तरह अलविदा कह चुकी हैं। उन्होंने आध्यात्म का रास्ता अपना लिया है और पिछले 23 सालों से किसी भी बॉलीवुड फिल्म को नहीं देखा है।
हाल ही में वह महाकुंभ में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनाई गई थीं, लेकिन इस पर काफी विवाद हुआ। अब उन्होंने खुलासा किया है कि वह खुद इस पद को नहीं लेना चाहती थीं। उन्होंने बताया, "किन्नर अखाड़े की आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के दबाव में आकर मैंने महामंडलेश्वर बनने की हामी भरी थी, लेकिन बाद में मैंने यह पद छोड़ दिया।"
ममता कुलकर्णी की नई जिंदगी
ग्लैमर की दुनिया को छोड़कर आध्यात्म की राह चुनने वाली ममता अब साध्वी बन गई हैं और अपनी नई जिंदगी में बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि अब उन्हें शांति की तलाश है और वह किसी भी विवाद में नहीं पड़ना चाहतीं।
(नोट: यह खबर मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है।)