कमला हैरिस की जीत के बारे में जानती थी मल्लिका, 11 साल पहले की थी भविष्यवाणी
punjabkesari.in Monday, Nov 09, 2020 - 12:54 PM (IST)
अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को हराकर जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन गए हैं। इस शानदार जीत के बाद जो बाइडेन ने अमेरिकी लोगों का धन्यावाद किया। वहीं भारत मूल की कमला हैरिस अमेरिका की पहली महिला उप राष्ट्रपति बन गई हैं। देश दुनिया के तमाम नेता उन्हें आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। जो बाइडेन और कमला हैरिस की जीत के बाद उनके समर्थकों ने सड़कों पर उतरकर जीत का जश्न मनाया।
कमला हैरिस की जीत पर सिर्फ नेता ही नहीं बल्कि बाॅलीवुड इंडस्ट्री से भी सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। इस बीच एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत का 11 साल पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कमला हैरिस को लेकर मल्लिका शेरावत ने भविष्यवाणी की थी जो कुछ हद तक सही साबित हुई है। वायरल हो रहे ट्वीट में मल्लिका शेरावत ने लिखा है, 'एक पार्टी बेहद मस्ती कर रही हूं। यहां मेरे साथ एक ऐसी महिला है जिन्हें लेकर कहा जा रहा है आने वाले समय में वह अमेरिकी राष्ट्रपति कमला हैरिस हो सकती हैं।'
हाल ही में हुए अमेरिकी चुनाव में कमला हैरिस राष्ट्रपति तो नहीं बन पाई लेकिन उप राष्ट्रपति जरूर बन गई हैं। ऐसे में मल्लिका शेरावत का किया गया 11 साल पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है। जीत के बाद कमला हैरिस ने लोगों को संबोधन करते हुए कहा था, 'लोकतंत्र बचाने के लिए संघर्ष की जरूरत होती है। ये बलिदान मांगता है लेकिन बाद में खुशी और समृद्धि मिलती है। हमारे पास बेहतर भविष्य के निर्माण की शक्ति है।'