"कोशिश के बिना आग बुझ जाती है..." इशारों- इशारों में मलाइका ने बता दी ब्रेकअप की असली वजह
punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 06:31 PM (IST)
नारी डेस्क: अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा भले ही अब अलग हो चुके हैं लेकिन आज भी इन दोनों का नाम एक साथ लिया जाता है। भले ही दोनों खुलकर अपने ब्रेकअप की बात स्वीकार नहीं की है लेकिन इनके पोस्ट बहुत कुछ बयां कर देते हैं। हाल ही में मलाइका ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया जिसे लेकर लोगों ने तरह- तरह के दावे करने शुरू कर दिए हैं।
कुछ दिन पहले में अर्जुन ने मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता के निधन के बाद एक्स गर्लफ्रेंड को सपोर्ट करने की बात की थी। उनका कहना है कि वह उनके बीच के इमोशनल बॉन्ड का सम्मान करना चाहते थे। अर्जुन कपूर ने अपनी मां के निधन और पेरेंट्स के अलग होने पर भी बात की और रिश्तों पर कुबूल किया कि वह वे इस धारणा के साथ रिश्ते में आए कि वे शायद लंबे समय तक नहीं टिकेंगे।
अब मलाइका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक क्रिप्टिक नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने बताया है कि प्यार को बनाए रखने के लिए सबसे जरूरी चीज क्या है? उन्होंने लिखा- 'अफर्ट प्रेम का ऑक्सीजन है, इसके बिना आग बुझ जाती है.'। लोग अनुमान लगा रहे हैं कि कहीं इसी वजह से तो मलइका अरोड़ा और अर्जुन का ब्रेकअप तो नहीं हुआ है।
गौरतलब है कि सिंघम अगेन के प्रमोशन के दौरान एक्टर अर्जुन कपूर ने अपने ब्रेकअप को ऑफिशियल करते हुए कहा था कि वह सिंगल हैं। पिछले कुछ समय से एक्टर का नाम एक्ट्रेस कुशा कपिला के साथ भी जुड़ रहा था। यही नहीं, कई लोग तो कुशा को ही अर्जुन और मलाइका के ब्रेकअप का कारण भी बता रहे हैं।