मलाइका अरोड़ा के मिस्ट्री मैन का खुलासा, जानें कौन हैं ये फैशन स्टाइलिस्ट!
punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 02:06 PM (IST)
नारी डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में मलाइका एक बार फिर सुर्खियों में आईं, जब उन्हें पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में एक मिस्ट्री मैन के साथ देखा गया। इस मौके पर उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
कौन हैं मलाइका के मिस्ट्री मैन?
मलाइका के साथ दिखे इस मिस्ट्री मैन की पहचान फैशन स्टाइलिस्ट राहुल विजय के रूप में हुई है। राहुल बॉलीवुड में कई सेलेब्रिटीज के स्टाइलिस्ट रह चुके हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिससे यूजर्स अब कयास लगा रहे हैं कि क्या राहुल मलाइका की लाइफ में किसी खास जगह पर हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें
राहुल विजय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मलाइका के साथ एक सेल्फी पोस्ट की, जिसे मलाइका ने भी अपनी स्टोरी पर शेयर किया। इसके बाद से ही अटकलों का दौर शुरू हो गया है। हालांकि, अभी तक राहुल या मलाइका ने इन अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
अर्जुन कपूर संग ब्रेकअप की पुष्टि
कुछ दिनों पहले अर्जुन कपूर ने फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के प्रमोशन के दौरान मलाइका के साथ अपने ब्रेकअप की पुष्टि की थी। अर्जुन ने खुद को सिंगल बताया था। हालांकि, दोनों ने इस मुद्दे पर ज्यादा बातचीत करने से बचा था।
राहुल विजय के साथ दिखने का मतलब?
ब्रेकअप के तुरंत बाद मलाइका का राहुल विजय के साथ दिखना फैंस को सोचने पर मजबूर कर रहा है। क्या यह महज एक दोस्ती है या फिर इनकी दोस्ती किसी और मोड़ पर है, यह तो समय ही बताएगा।
मलाइका और राहुल की तस्वीरों और वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। हालांकि, दोनों की ओर से किसी भी तरह का बयान नहीं आया है, लेकिन फैंस इनकी केमिस्ट्री को लेकर काफी उत्सुक हैं।