Celebs Fashion: पुरानी जीन्स को हर बार नया लुक देना कोई मलाइका से सीखे
punjabkesari.in Sunday, Feb 07, 2021 - 12:01 PM (IST)
बी टाउन की सबसे फिट एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा कहीं न कहीं स्पॉट हो ही जाती हैं। कभी मैडम अपने जिम वियर के कारण चर्चा में रहती है तो कभी अपनी जीन्स लुक के कारण। हाल ही में मलाइका एक बार फिर स्पॉट की गई। एक्ट्रेस इस बार शाइनी जीन्स के साथ ruffled crop top में नजर आईं। इस लुक में एक्ट्रेस बेहद क्लासी और खूबसूरत दिखाई दे रही थीं। अब भई यह कोई पहली बार नहीं है कि मलाइका इस जीन्स में नजर आई हो बल्कि वह पहले भी कईं बार इसी जीन्स में नजर आ चुकी हैं लेकिन हर बार मलाइका अलग स्टाइल से पहनती है जिससे वह जीन्स हमेशा अलग लुक देता है।
आप मलाइका की इस ट्रिक से भी काफी आइडियाज ले सकती हैं कि एक ही जीन्स को आप कैसे अलग-अलग स्टाइल में वियर कर सकते हैं।
इससे पहले भी मलाइका एक बार इसी जीन्स में स्पॉट की गई थी और उस समय एक्ट्रेस ने इसके साथ सिंपल व्हाइट शर्ट पहनी थी। इस लुक में भी एक्ट्रेस बेहद कूल दिखाई दे रही थीं।
मलाइका ने लुक को चेंज करने के लिए इसी पुरानी जीन्स को न्यू लुक देने के लिए इसके साथ ब्लैक टॉप वियर किया था।
इससे पहले एक्ट्रेस ने इसी जीन्स के साथ सिंपल व्हाइट टॉप पहना था।
एक बार मलाइका अपनी इस जीन्स में सिंपल टॉप और सिंपल कैश्यूल लुक में दिखाई दी थीं।
एक बार मलाइका ने इस जीन्स के साथ शर्ट में नजर आईं थी। एक्ट्रेस की यह सिंपल लुक भी काफी अच्छी लग रही थी।
तो देखा आपने कैसे एक्ट्रेस ने अपनी एक ही जीन्स को अलग-अलग लुक देकर इसे हर बार नया लुक दे दिया।