महाराष्ट्रीयन लुक से गणेश उत्सव को बनाएं खास, दिखेंगी एकदम मराठी मुलगी

punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 02:02 PM (IST)

नारी डेस्क:  गणेश उत्सव महाराष्ट्र की शान है और इस दौरान महिलाओं का ट्रेडिशनल महाराष्ट्रीयन लुक सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र होता है। खासकर साड़ी पहनने का अंदाज पूरे त्योहार को और भी खास बना देता है।  महाराष्ट्रीयन साड़ी लुक न केवल महिलाओं को खूबसूरत बनाता है बल्कि यह मराठी संस्कृति और परंपरा की झलक भी प्रस्तुत करता है। चाहे नऊवारी हो या पैठणी, गहनों और गजरे के साथ यह लुक हमेशा खास दिखाई देगा। आज हम आपको बताते हैं गणेश उत्सव पर  ट्रेडिशनल महाराष्ट्रीयन स्टाइल कैरी करने के तरीके।

PunjabKesari
नऊवारी साड़ी (लुगड़ा स्टाइल)

यह 9 गज लंबी साड़ी होती है, जिसे धोती स्टाइल में पहना जाता है। इससे चलना-फिरना आसान होता है और यह लुक बेहद आकर्षक लगता है। खासकर हरी, लाल, बैंगनी और पीली नऊवारी गणेश उत्सव के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय है।

PunjabKesari
पैठणी साड़ी

पैठणी साड़ी महाराष्ट्र की पहचान है। रेशमी कपड़े और सुनहरे ज़री बॉर्डर वाली पैठणी गणपति पूजा में रॉयल और ट्रेडिशनल टच देती है। इसे अक्सर मोती हार और ठुस्से गहनों के साथ पहना जाता है।

PunjabKesari
पौठनी और इरकल साड़ी

ये हल्की रेशमी साड़ियां हैं, जो त्योहारों और पूजा के लिए परफेक्ट होती हैं। खासकर लाल और हरे रंग की इरकल साड़ी महिलाओं पर खूब जंचती है।

PunjabKesari
सिल्क या कॉटन साड़ी में महाराष्ट्रीयन टच

अगर नौवारी नहीं पहनना चाहें तो नारंगी, पिंक या रेड सिल्क/कॉटन साड़ी को पारंपरिक ड्रेपिंग स्टाइल में पहन सकती हैं। इसके साथ नथ (नाक की नथनी) और गजरा लुक को पूरा कर देंगे।

PunjabKesari

साड़ी के साथ महाराष्ट्रीयन नथ

कांजीवरम या बनारसी साड़ी के साथ गोल्ड प्लेट वाली महाराष्ट्रीयन नथ पहनना ना भूलें।  यह काफी सुंदर और स्टाइलिश लगती है, साथ ही आपके चतुर्थी वाले लुक के लिए एकदम बेस्ट है।

PunjabKesari

हेयरस्टाइल और गजरा

साधारण जूड़ा या चोटी बनाकर उसमें गजरा (मोगरे या चंपा के फूल) सजाएं।यह न सिर्फ खूबसूरत लगता है बल्कि पारंपरिकता का अहसास भी कराता है।

PunjabKesari

मेकअप और बिंदी

हल्का और नैचुरल मेकअप रखें। माथे पर बड़ी कुंकुम या चंद्रकोर बिंदी लगाए बिना मराठी लुक अधूरा है।लिपस्टिक में मरून या रेड शेड बेहतरीन लगेगा।

PunjabKesari

एक्स्ट्रा टच

साड़ी के साथ पारंपरिक कोल्हापुरी चप्पल पहनें। चाहें तो छोटी सी पोटली बैग साथ रखें, जो लुक को और खास बना देगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static