1.5 लाख का ब्रांडेड पर्स लेकर संसद पहुंची महुआ मोइत्रा, महंगाई पर चर्चा होते ही छिपा दिया पैरों में
punjabkesari.in Tuesday, Aug 02, 2022 - 04:48 PM (IST)
लोकसभा में महंगाई और महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर खूब हंगामा देखने को मिल रहा है। इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा को अपना पर्स छिपाना पड़ा। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोग महंगाई के मुद्दे को छोड़ पर्स पर चर्चा कर रहे हैं।
The moment 👇👇👇👇
— विष्णू सिंह (@_EkBharatiya_) August 2, 2022
when #MahuaMoitra hears the word "Mehngai", Price Rise and she scampers to hide her $2500 Louis Vuitton vanity bag.pic.twitter.com/3pA7YPDW9a
दरअसल तृणमूल के काकोली घोष दस्तीदार संसद में महंगाई पर बोल रही थी। तभी बगल में बैठी मोइत्रा को अपने पर्स की कीमत याद आ गई और उन्होंने देर ना करते हुए अपने पर्स को टेबल के नीचे अपने पैरों के पास छिपा दिया। उन्होंने जिस बैग को छिपाया था वह लुई वुइटन बैग था जिसकी कीमत 1.5 लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही है।
इस पूरी घटना के कैमरे में कैद होते ही लोगों ने टीएमसी की सांसद को जमकर खरी खोटी सुनाई। एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा- महुआ मोइत्रा को वास्तव में पता ही नहीं था कि आज का विषय महंगाई पर चर्चा है। चिंता ना करें अगली बार वह इसका ध्यान रखेंगी।
वहीं एक शख्स ने सवाल किया कि- जब बंगाल में इतनी महंगाई है तो महुआ मोइत्रा इतना महंगा बैग लेकर सदन में कैसे आई। वहीं एक दिन पहले ही तृणमूल सांसद महुआ ने प्रधानमंत्री को ‘टैग’ करते हुए ट्वीट किया था कि गुजरात के भाजपा विधायक अर्जुन सिंह ने महिला से बलात्कार किया और उसे पांच साल तक कैद रखा। उम्मीद है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सोमवार को विपक्ष को बोलने का मौका देंगे, ताकि हम प्रधानमंत्री जी से माफी मांगने को कह सकें। कानून के सामने सभी बराबर हैं ....। ’’