महिला की पलकों में मिला कुछ ऐसा कि डॉक्टर भी देख रह गए दंग!

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 03:54 PM (IST)

नारी डेस्क : गुजरात के अमरेली जिले से एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने डॉक्टरों तक को सोचने पर मजबूर कर दिया। 66 साल की एक महिला की पलकों में करीब 250 जिंदा जुएं (Lice) पाए गए। महीनों तक आंखों में जलन और खुजली झेलने के बाद जब महिला अस्पताल पहुंचीं, तो जांच में यह हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ।

दो महीने से परेशान थी महिला

सूरत की रहने वाली गीताबेन (66 वर्ष) पिछले ढाई महीनों से अपनी पलकों में जलन, खुजली और दर्द की शिकायत झेल रही थीं। आंखें लाल रहती थीं और रातों की नींद गायब हो चुकी थी। जब उन्होंने सावरकुंडला अस्पताल के आई विभाग में डॉक्टरों को दिखाया, तो माइक्रोस्कोपिक जांच में डॉक्टरों ने देखा कि उनकी पलकों में सैकड़ों जुएं और उनके अंडे चिपके हुए थे।

PunjabKesari

डॉक्टरों ने बताया दुर्लभ केस

डॉक्टरों ने बताया कि यह स्थिति बहुत दुर्लभ है और मेडिकल भाषा में इसे Phthiriasis Palpebrarum कहा जाता है। ये जूं मानव रक्त पर जीवित रहते हैं और पलकों की पतली त्वचा में चिपककर खून चूसते हैं। यही वजह थी कि गीताबेन को लगातार खुजली और जलन महसूस हो रही थी। डॉक्टरों ने बताया कि जूं रोशनी के प्रति संवेदनशील होती हैं, इसलिए इन्हें निकालने के लिए बेहद सावधानी बरतनी पड़ती है।

यें भी पढ़ें : शरीर में इस विटामिन की कमी से लगती है ज्यादा ठंड

बिना इंजेक्शन के हुआ ऑपरेशन

स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बिना इंजेक्शन के ही एक खास तकनीक से ऑपरेशन किया। इस दौरान Macpherson Forceps नाम के उपकरण की मदद से जूंओं को एक-एक कर माइक्रोस्कोप के नीचे निकाला गया। करीब दो घंटे तक चली इस प्रक्रिया में डॉक्टरों ने 250 से अधिक जूंएं और 85 अंडे हटाए। ऑपरेशन के बाद गीताबेन को तुरंत राहत मिली। न खुजली रही, न दर्द।

PunjabKesari

परिवार ने बताया पूरा हाल

गीताबेन के बेटे अमित मेहता ने बताया मां को महीनों से आंखों में खुजली और जलन थी। कई जगह इलाज करवाया लेकिन राहत नहीं मिली। जब सावरकुंडला अस्पताल पहुंचे, तो डॉक्टरों ने बताया कि पलकों में जूं हैं और उन्हें तुरंत निकालना होगा।ऑपरेशन के अगले दिन जब गीताबेन दोबारा जांच के लिए अस्पताल पहुंचीं, तो उनकी आंखें पूरी तरह साफ और स्वस्थ थीं। डॉक्टरों ने उन्हें सलाह दी कि पलकों और आंखों की सफाई रोज़ाना करें और तकियों, तौलियों को समय-समय पर बदलें, ताकि दोबारा संक्रमण न हो।

आंखों में लगातार खुजली या जलन हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। गंदे हाथों या तौलियों से आंख न मलें। आंखों की स्वच्छता बनाए रखना इस तरह के संक्रमण से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Monika

Related News

static