दुनिया की सबसे आलीशान ट्रेन चुनी गई ‘महाराजा एक्सप्रेस’ , चलता-फिरता महल है ये Train
punjabkesari.in Tuesday, Oct 12, 2021 - 10:39 AM (IST)
राजसी सुख सुविधाओं से लैस और अरबपतियों की पहली पसंद महाराजा एक्सप्रेस को देश ही नही बल्कि वैश्विव की सबसे अच्छी रेलगाड़ी चुना गया है। देश के विभिन्न शहरों की सैर कराने वाली इस ट्रेन की सुविधाएं किसी राजमहल से कम नहीं है। अगर आप सैर-सपाटे के साथ-साथ लग्जरी सुविधाओं का भी आनंद लेना चाहते हैं तो इस स्पेशल ट्रेन की टिकट बुक करा सकते हैं।
महाराज एक्सप्रेस को लगातार पांचवीं बार सर्वश्रेष्ठ लग्जरी टूरिस्ट ट्रेन का अवॉर्ड मिला है। यह ट्रेन अपने यात्रियों को राजधानी दिल्ली से लेकर आगरा, वाराणसी, जयपुर, रणथंभौर, जयपुर और मुंबई के दर्शन कराती है। इस ट्रेन के न्यूनतम किराया 5,41,023 रुपये है। ट्रेन के प्रेसिडेंशियल सुइट का किराया 37,93,482 रुपये है, जो इस ट्रेन का अधिकतम किराया भी है।
ये है ट्रेन का रूट
- सफर के पहले दिन महाराजा एक्सप्रेस दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना होगी।
- दूसरे दिन यह ट्रेन विश्व प्रसिद्ध ताजमहल के शहर आगरा पहुंचेगी।
- यहां ताज-खेमा में सुबह के नाश्ते के बाद अतिथियों को ताजमहल दिखाया जाएगा
- इसके अलावा एतमादउद्दौला का मकबरा, आगरे का किला घूमने का भी मौका मिलेगा।
- तीसरे दिन महाराजा एक्सप्रेस सवाई माधोपुर स्टेशन पहुंचेगी।
- जहां से अतिथियों को राजस्थान के प्रसिद्ध अभयारण्य रणथंबौर नेशनल पार्क ले जाया जाएगा।
- इस दौरान ऐतिहासिक जयपुर शहर देखने का आनंद भी मिलेगा।
- जयपुर से रवाना होने के बाद महाराजा एक्सप्रेस का अगला पड़ाव बीकानेर होगा।
- यहां लालगढ़ संग्रहालय, जूनागढ़ का किला और गजनेर पैलेस देखने का मौका मिलेगा।
- सफर के पांचवें दिन यह ट्रेन जोधपुर पहुंचेगी।
- यहां पर पर्यटक उम्मेद भवन पैलेस, जसवंत थाड़ा और हनवंत महल देखेंगे
- टूर पैकेज में पर्यटकों को निजी शॉपिंग का मौका उपलब्ध कराना भी शामिल है।
महाराजा पैलेस ट्रेन में जिन बरतनों में खाना परोसा जाता है उन पर 24 कैरेट सोने की परत चढ़ी होती है। खुशनुमा माहौल महसूस कराने के लिए पूरी ट्रेन में एक अलग तरह की खुशबू का प्रयोग किया जाता है। इस ट्रेन में एक सफारी बार नाम से डिब्बा है। इसमें मनोरंजन के लिए कैरम, चेस और कई विदेशी खेल के किट मौजूद हैं। इस ट्रेन को 2015 व 2016 में सेवन स्टॉर लग्जरी अवार्ड भी मिल चुका है।