न आगे बढ़ने का रास्ता न पीछे लौटने की जगह....महाकुंभ के महाजाम से बचना है तो अभी ना जाएं प्रयागराज
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 08:20 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_08_17_095413490kumbh.jpg)
नारी डेस्क: अगर आपने भी अभी तक संगम स्नान नहीं किया है और महाकुंभ जाने की योजना बना रहे हैं तो अभी कुछ दिन रूकना ही ठीक रहेगा। क्योंकि महाकुंभ में महाजाम जो लगा हुआ है। 2 या 3 नहीं बल्कि 200- 30 किलोमीटर तक जाम लगा हुआ है। लोगों को कहना है कि वह 10-12 घंटे से गाडियाें में ही बैठे हैं। सड़कों पर बस गाड़ियां ही गाड़ियां दिखाई दे रही हैं चलने का रास्ता तक नहीं बचा है। स्टेशन के बाहर अत्यधिक भीड़ के कारण प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया है।
मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, रविवार को शाम छह बजे तक 1.42 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में स्नान किया। अब तक 42 करोड़ से अधिक श्रद्धालु गंगा और संगम में डुबकी लगा चुके हैं। रायबरेली से आए एक शख्स ने बताया कि लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर फाफामऊ से पहले वे पांच घंटे तक जाम में फंसे रहे। किसी तरह कही गाड़ी खड़ी कर वे पैदल ही संगम घाट के लिए निकल पड़े। एडीसीपी ने बताया- "वाहनों की संख्या बहुत ज्यादा है और यात्री महाकुंभ मेला क्षेत्र के जितना नजदीक हो सके, आने की कोशिश कर रहे हैं। इस वजह से लंबा जाम लग रहा है।" मौनी अमावस्या पर जितनी भीड़ आई थी, लगभग उतनी ही भीड़ इस बार भी आ रही है।
दूर की पार्किंग 50 फीसदी भर चुकी है। नजदीकी पार्किंग छोटी पार्किंग है, जबकि दूर की पार्किंग बड़ी है। स्नान पर्व पर स्थानीय लोगों के वाहन नहीं चलते, लेकिन अब सभी तरह के वाहन चल रहे हैं। पिछले (2019) कुंभ में खास तौर पर सामान्य दिनों में इतनी भीड़ नहीं होती थी, लेकिन इस बार सामान्य दिनों में इतनी भीड़ आ रही है। अगले कुछ दिनों तक श्रद्धालुओं की भीड़ कम होती नहीं दिख रही है। वहीं प्रयागराज संगम स्टेशन के बाहर भारी भीड़ के कारण यात्रियों को स्टेशन से बाहर निकलने में दिक्कत हो रही थी, इसलिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम स्टेशन को बंद करने का फैसला किया गया।"
दूसरी ओर, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर अगले आदेश तक एकल दिशा यातायात व्यवस्था लागू कर दी है। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए प्रवेश केवल सिटी साइड (प्लेटफॉर्म नंबर-1 की ओर) से दिया जाएगा और निकासी केवल सिविल लाइंस साइड से होगी। यात्री आश्रय स्थलों में अनारक्षित टिकट काउंटर, एटीवीएम और मोबाइल टिकटिंग के रूप में टिकट की व्यवस्था रहेगी। इसी तरह आरक्षित यात्रियों को गेट नंबर 5 से प्रवेश दिया जाएगा और उन्हें ट्रेन आने से आधा घंटा पहले ही प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति होगी।
कटनी पुलिस के जवान हाथ जोड़कर श्रद्धालुओं से कह रहे हैं- इलाहाबाद की सड़कें भर चुकी हैं, कृपया वापस लौट जाएं। आप के आसपास जो भी होटल, ढ़ाबा है वहां स्टे कर सकते हैं। पुलिस ने बताया कि शहर में भारी भीड़ की वजह से यात्रा में काफी परेशानी हो रही है। पुलिस का कहना है कि 200 से 300 किमी तक लंबा जाम है। कटनी पुलिस लोगों से घर वापस लौट जाने का अनुरोध कर रही है।