नवरात्रि में कंजक की हुई मौत, पड़ोसी के कन्या पूजन में गई बच्ची अब कभी नहीं लौटेगी घर

punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 11:14 AM (IST)

नारी डेस्क: नोएडा में कन्या पूजन में उस समय मातम छा गया जब एक कन्या की दर्दनाक मौत हो गई।  पड़ोसी के घर कन्या पूजन में शामिल हुई इस बच्ची के साथ जो हुआ उसे सुन हर किसी के मुंह से बस यही निकला कि भगवान किसी के साथ भी ऐसा ना करे। 3 साल की बच्ची के जाने से पूरा परिवार बुरी तरह से टूट गया है। 
 

यह भी पढ़ें:प्लेन क्रैश में शहीद पायलट की अंतिम विदाई में रोया पूरा देश
 

जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा के सेक्टर म्यू टू स्थित शिव शक्ति अपार्टमेंट में किसी के घर कन्या पूजन का आयोजन हुआ था। ऐसे में रजनीश परिवार की इकलौती बेटी तन्नू भी पड़ोसी  के घर कन्या पूजन में शामिल होने गई थी। ऐसे में तन्नू बाकी बच्चों के साथ बालकनी में खेल रही थी, जहां  लोहे की ग्रील टूट हुई थी। 
 

यह भी पढ़ें: रामनवमी पर लाखों दीयों से जगमगाएगा अयोध्या


 खेलते समय बच्ची का संतुलन बिगड़ गया और वह चौथे फ्लोर से गिर गई। इस घटना के बाद पूरे अपार्टमेंट में अफरा-तफरी मच गई। बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकन तब तक बहुत देर हो गई थी। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अपनी इकलौती बेटे की मौत से माता-पिता सदमे में है। बच्ची की चौथे फ्लोर से गिरकर मौत हो जाने के बाद सोसायटी के लोग भी आक्रोशित है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static