महाकुंभ में महास्नान का महारिकॉर्ड, इन देशों की आबादी के बराबर प्रायगराज में जुटे लोग

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 09:34 AM (IST)

नारी डेस्क: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। यह संख्या भारत और चीन को छोड़कर दुनिया के बाकी देशों की आबादी से ज्यादा है। आधिकारिक आंकड़ों में उल्लेख किया कि शुक्रवार को दोपहर 12 बजे तक लगभग 5.3 मिलियन लोगों ने पवित्र त्रिवेणी संगम (गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती का संगम) में डुबकी लगाई। इससे अधिक 13 फरवरी को जारी आंकड़ों के अनुसार, 491.4 मिलियन श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई है।  आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 14 फरवरी को 140 ट्रेनों के माध्यम से 400 हजार से अधिक लोगों ने यात्रा की। 
PunjabKesari


इससे पहले, सफाई कर्मचारियों ने शुक्रवार को पवित्र त्रिवेणी संगम के घाटों की सफाई की। ओएसडी कुंभ आकांक्षा राणा ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर नदियों की सफाई कर रहे 300 कर्मचारी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रहे हैं।  हम अपनी नदियों और जल निकायों की स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए एक संदेश भेजना चाहते हैं। कल हम सड़कों की सफाई में विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे, जहां 15000 सफाई कर्मचारी एक साथ सड़कों की सफाई करेंगे..." । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  महाकुंभ में यातायात प्रबंधन को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों को खुद सड़क पर आना चाहिए। 

PunjabKesari
प्रदेश सरकार के अनुसार शुक्रवार को शाम छह बजे तक 92 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई, जिससे महाकुंभ में आ चुके कुल श्रद्धालुओं की संख्या 50 करोड़ को पार कर गई। अमेरिका, रूस, इंडोनेशिया, ब्राजील, पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों की आबादी 50 करोड़ से कम है। महाकुंभ की शुरुआत से पहले सरकार ने अनुमान लगाया था कि इसमें 40 से 45 करोड़ श्रद्धालु आएंगे। पिछली 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर एक ही दिन में महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए रिकॉर्ड आठ करोड़ श्रद्धालु पहुंचे थे।

PunjabKesari
 इस बीच प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालु वाराणसी पहुंचे। वाराणसी के डीएम एस राजलिंगम ने कहा- "हर दिन तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ रही है। हम भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग समेत सभी संसाधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। कक्षा 8 तक के स्कूल ऑनलाइन चल रहे हैं। मंदिर भीड़भाड़ वाले इलाके में है, जो एक चुनौती है। घाटों पर भी भीड़ है। घाटों पर एनडीआरएफ और गोताखोर भी तैनात हैं।" प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में शुक्रवार को पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। 

PunjabKesari
ईरान की आबादी जहां 9 करोड़ 15 लाख के आसपास है, वहीं तुर्की की जनसंख्या 8 करोड़ 74 लाख है. इसी तरह जर्मनी की आबादी 8 करोड़ 45 लाख है. थाईलैंड की बात करें तो यहां की जनसंख्या 7 करोड़ 16 लाख है. यूनाइटेड किंगडम की आबादी 6 करोड़ 91 लाख है. तंजानिया और फ्रांस की जनसंख्या भी क्रमश: 6 करोड़ 85 लाख और 6 करोड़ 65 लाख है.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static