महाकुंभ 2025 में फिर से लगी आग, 100 से ज्यादा टेंट जलकर हुए खाक
punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 03:00 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_14_52_473517746mahakumbhfire.jpg)
नारी डेस्क: महाकुंभ मेला 2025 में शुक्रवार को एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई। प्रयागराज महाकुंभ मेला में इस बार आग सेक्टर-18 में शंकराचार्य मार्ग स्थित एक शिविर में लगी थी लेकिन राहत की बात यह रही कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने की कार्यवाही शुरू की। आग की लपटें शुरू में काफी ऊंची उठ रही थीं, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।
100 से ज्यादा टेंट जलकर खाक
आग ने ओल्ड जीटी रोड पर तुलसी चौराहे के पास स्थित एक शिविर को अपनी चपेट में लिया। घटनास्थल के पास शिविर में मौजूद लोगों के मुताबिक, आग में लगभग 100 टेंट जल गए। उनका कहना है कि आग की लपटें पीछे की तरफ से आई थीं, देखते-देखते लपटों ने पूरे टेंट को आगोश में ले लिया। हालांकि, फायर फाइटर्स और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने आग पर काबू पाया है और स्थिति अब नियंत्रण में है।
पिछले महीने भी लगी थी आग
यह महाकुंभ मेला में दूसरी बार आग लगने की घटना है। पिछले महीने भी महाकुंभ के टेंट में आग लगी थी। एक चश्मदीद ने बताया कि पहले एक छोटा सिलेंडर फटा, जिसके बाद तीन बड़े सिलेंडर फटे, और आग और भीषण हो गई। हालांकि, आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड 7-8 मिनट में घटनास्थल पर पहुंची और आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया।
आग लगने के कारण
एसपी सिटी, सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और किसी भी व्यक्ति की जान का नुकसान नहीं हुआ। आग के कारणों की जांच की जा रही है।