सावधान! मामला चौकाने वाला, Havmor की आइसक्रीम कोन में निकली मरी छिपकली, बिगड़ी तबीयत
punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 06:54 PM (IST)

नारी डेस्क: कुछ समय पहले मुंबई में आइसक्रीम में कटी हुई उंगली मिलने की खबर सामने आई थी। अब ऐसा ही चौंकाने वाला मामला गुजरात के अहमदाबाद शहर से आया है जहां एक महिला को आइसक्रीम के कोन में छिपकली की पूंछ मिली। यह घटना मणिनगर इलाके की है और इससे महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई। महिला ने बताया कि उसने अहमदाबाद के मणिनगर में मौजूद एक आइसक्रीम दुकान से हैवमोर ब्रांड की आइसक्रीम कोन खरीदी थी। जब वह कोन खा चुकी थी तभी उसमें छिपकली की पूंछ नजर आई। यह देखकर महिला को तेज उलटी आ गई और उसकी तबीयत खराब हो गई। महिला ने बताया कि उन्होंने अपने बच्चों के लिए कुल चार आइसक्रीम कोन खरीदे थे जिनमें से एक में यह पूंछ निकली। उन्होंने कहा कि "शुक्र है मेरे बच्चों ने वह कोन नहीं खाया, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।"
वीडियो में सुनाई आपबीती
महिला ने इस पूरी घटना का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में उन्होंने अपनी आपबीती बताते हुए कहा,"मैं सभी से निवेदन करती हूं कि कुछ भी खाने से पहले अच्छे से जांच लें।"महिला ने घटना की शिकायत अहमदाबाद नगर निगम में भी दर्ज कराई। शिकायत के बाद नगर निगम की टीम हरकत में आई और तुरंत कार्रवाई की गई।
दुकान सील, जुर्माना भी लगाया गया
नगर निगम की जांच में पता चला कि जिस दुकान से आइसक्रीम खरीदी गई थी, उसका नाम "महालक्ष्मी कॉर्नर" है। निगम ने पाया कि इस दुकान के पास खाद्य सुरक्षा का लाइसेंस नहीं था। इस कारण से नगर निगम ने दुकान को तुरंत सील कर दिया और साथ ही दुकान पर ₹50,000 का जुर्माना भी लगाया। इसी के साथ, हैवमोर ब्रांड पर भी ₹50,000 का जुर्माना लगाया गया है क्योंकि यह आइसक्रीम उसी ब्रांड की थी।
ये भी पढ़े: सोसायटी के पीने के पानी में निकल रहे हैं कीड़े, लोगों को जकड़ रही बीमारियां, वीडियो वायरल
खाद्य विभाग ने लिए आइसक्रीम के सैंपल
खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी डॉ. भाविन जोशी ने बताया कि उन्हें मीडिया के जरिए यह मामला पता चला। उन्होंने तुरंत महिला से संपर्क किया और पूरी जानकारी जुटाई। पता चला कि आइसक्रीम कोन हैवमोर आइसक्रीम प्राइवेट लिमिटेड, नरोदा जीआईडीसी फेज-1 स्थित फैक्ट्री में बनाई गई थी। खाद्य विभाग की टीम ने आइसक्रीम कोन के सैंपल लिए और जांच के लिए लैब में भेजे हैं। साथ ही कंपनी को आदेश दिया गया है कि इस बैच की सभी आइसक्रीम बाजार से वापस मंगाई जाए।
कंपनी के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई
महिला ने कहा कि अगर कोई गंभीर असर हुआ तो वे कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि खाने-पीने की चीजों को इस्तेमाल से पहले जांच लेना जरूरी है, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
यह घटना सिर्फ एक व्यक्ति तक सीमित नहीं है, बल्कि खाद्य सुरक्षा और जन-स्वास्थ्य से जुड़ा एक बड़ा सवाल बन गई है। प्रशासन की त्वरित कार्रवाई के बावजूद लोगों में डर और नाराजगी है।