डेढ़ साल की बेटी को भेजा अनाथ आश्रम, पैंसों के लिए छोड़ा पति.... जासूस ज्योति की मां के भी सुन लीजिए कारनामे
punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 02:17 PM (IST)

नारी डेस्क: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ जारी है। देश के साथ गद्दारी करने वाली इस लड़की ने अपने पिता के साथ-साथ पूरे हरियाणा का नाम खराब कर दिया। ज्योति मल्होत्रा के पिता के तो अपने बेटी की इस हरकतों से जुड़े कई बयान सामने आ चुके हैं लेकिन लोग उसकी मां के बारे में जानकारी जुटाने में लगे हैं। जांच- पड़ताल करने पर पता चला है कि ज्योति की मां ने डेढ़ साल की उम्र में ही उनसे नाता तोड़ दिया था।
कहा जाता है कि जिस बच्चे को बचपन से मां का प्यार ना मिला हो वो बढ़ा होकर अपने रास्ते से भटक ही जाता है। ज्योति मल्होत्रा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। ज्योति के पिता ने बताया कि वह फर्नीचर पर पेंट करने का काम थे ज्यादा आमदनी ना होने के चलते उनकी पत्नी उनका घर छोड़कर चली गई थी। ज्योति के जन्म के करीब डेढ़ साल बाद वह अपनी बेटी को शिशुगृह में छोड़कर चली गई। इसके बाद ज्योति के पिता उसे घर ले आए।
इसके बाद पिता हरीश मल्होत्रा व दादा-दादी ने मिलकर ज्योति पाल-पोसकर बड़ा किया। ज्योति के पिता का कहना है कि उन्होंने कई बार अपनी बेटी से शादी के बारे में सोचना को कहा लेकिन वह हर बार मना कर देती थी। वहीं पड़ोस वालों ने पूछताछ करने पर बताया कि वह कभी कभार ही ज्योति को देखा करते थे। वह घर के अंदर ही रहती थी ज्यादा किसी से बात नहीं करती थी।
ज्योति का परिवार पढ़ा-लिखा और उसके दादा के अलावा ताऊ व चाचा सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त हुए हैं। देश की आजादी के दौरान उनका पाकिस्तान छोड़कर भारत आ गया था। शुरूआत में वह पंजाब में आकर बस गए, इसके बाद वह हरियाणा में चले गए। ज्योति का परिवार पहले डोगरान मोहल्ला और फिर आजाद नगर में अपना मकान बना लिया था।