इस महीने है खूब छुट्टियां, दिसंबर में सिर्फ 13 दिन ही खुलेंगे बैंक
punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 11:10 AM (IST)
नारी डेस्क: बात जब छुट्टियों की आती है तो दिसंबर शायद साल का सबसे व्यस्त महीना होता है। महीने के पहले दिन से लेकर आखिरी दिन तक त्योहार, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय अवकाश चलते रहेंगे। महीने की सभी घटनाओं पर नज़र रखने में आपकी मदद करने के लिए, हम आपके लिए साल के आखिरी महीने में पड़ने वाली छुट्टियाें कि लिस्ट लेकर आए हैं।
यह भी पढ़ें: ट्रेंड में है कढ़ाई वाली लव स्टोरी
दिसंबर के महीने बैंक एक या दो नहीं बल्कि कुल 17 दिन बंद रहेंगे। RBI द्वारा जरी किए गए शेड्यूल के मुताबिक दिसंबर में बैंक 5 रविवार को बंद रहेंगे। 14 दिसंबर को महीने के पहले शनिवार और 28 दिसंबर महीने के चौथे शनिवार को भी बैंकों में छुट्टी रहेगी। वहीं, उत्सव या अन्य अवसरों के लिए 10 छुट्टियां होंगी।
यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय ने महिलाओं को दी जुल्म न सहने की नसीहत
1, 8, 15, 22 और 29 दिसंबर को रविवार को बैंक बंद रहेंगे। RBI ने दिन के अंत तक बैंक बंद रखने की घोषणा की है। 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। 10 दिसंबर को मानव अधिकार दिवस और 11 दिसंबर को यूनिसेफ जन्मदिवस के मौके पर भी बैंक नहीं खुलेंगे। 24 दिसंबर को पंजाब, चंडीगढ़, मिजोरम और मेघालय में क्रिसमस ईव और गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस के कारण बैंक बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें: 26/11 Attack के दौरान Ratan Tata ने कहा था- बम से उड़ा दो पूरी प्रॉपर्टी
25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर पूरे देश में बैंक नहीं खुलेंगे। 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे और क्वंजा के कारण भी बैंकों की छुट्टी रहेगी। मंगलवार 31 दिसंबर 2024 को न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर मिजोरम में सभी बैंकों में अवकाश रहेगा। 25 दिसंबर को बैंक के अलावा कॉलेज, स्कूल, ऑफिस और भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखाएं बंद रहेंगे। यह साल की आखिरी छुट्टी होगी।