बेटे की शादी में ''लगान'' डायरेक्टर ने लगाए खूब ठुमके, धमाकेदार डांस को  देखते रह गए सभी सेलेब्स

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 12:14 PM (IST)

नारी डेस्क:  प्रसिद्ध फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर और सुनीता गोवारिकर के बेटे कोणार्क  गोवारिकर की शादी के रिसेप्शन में कई सेलेब्स पहुंचे। कोणार्क गोवारिकर ने कनकिया बिल्डर्स के राकेश बाबूभाई कनकिया की बेटी नियति कनकिया से मुंबई में एक भव्य समारोह में शादी कर ली। कोणाकर् और नियति गोवारिकर की शादी के रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई कलाकार शामिल हुए।

PunjabKesari
शादी का जश्न 28 फरवरी को पारंपरिक हल्दी समारोह से शुरू हुआ और एक मार्च को संगीत समारोह के साथ जारी रहा, जिसमें परिवार और करीबी दोस्तों ने हिस्सा लिया। इन समारोहों ने हंसी, संगीत और भावनाओं से भरी इस शानदार शादी के लिए माहौल तैयार किया।विवाह समारोह बेहद भव्य था, जिसमें खूबसूरत सजावट और शानदार आयोजन स्थल ने जोड़े की प्रेम कहानी को और खास बना दिया। 

PunjabKesari

इस मौके पर पारंपरिक रीति-रिवाजों और आधुनिक भव्यता का खूबसूरत संगम देखने को मिला, जिससे यह शादी यादगार बन गई। कोणार्क और नियति ने अपने प्रियजनों की उपस्थिति में खुशी और उत्साह के साथ विवाह की शपथ ली। इसके बाद एक शानदार स्वागत समारोह हुआ, जिसमें स्वादिष्ट व्यंजन, लाइव परफॉर्मेंस के जरिये इस खास दिन का जश्न मनाया गया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nirmiti Jhaveri Productions (@nirmitijhaveriproductions)

 

 

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग आशुतोष को स्टेज पर ले जाते नजर आए फिर उन्होंने मितवा पर डांस करना शुरू किया। फिल्म मेकर जो एक बेहतरीन डांसर भी हैं अपने डांसिंग टेलेंट से सभी का दिल जीत लिया। आशुतोष गोवारिकर अपनी मोस्ट पॉपुलर फिल्म लगान, स्वदेस, जोधा अकबर जैसे डायरेक्शन के लिए जाने जाते हैं.फिल्में डायरेक्ट करने के अलावा, आशुतोष गोवारिकर एक एक्टर भी हैं और उन्हें आखिरी बार मराठी सीरीज़ मानवत मर्डर्स में देखा गया था 

PunjabKesari
आशुतोष और सुनीता सहित नवविवाहित कपल के परिवार ने कोणाकर् और नियति को आशीर्वाद देते हुए सफेद रंग का ड्रेस कोट रखा। दुल्हन कढ़ाई वाले लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थी। नियति ने काफी भारी गहने पहने हुए थे और कैमरे के सामने जमकर पोज दिए, इसी के साथ दूल्हे ने शेरवानी पहनी थी। शादी के रिसेप्शन में शाहरुख खान, आमिर खान, ऋतिक रोशन, राज ठाकरे, एकनाथ शिंदे, अभिषेक बच्चन, जया बच्चन, अनुपम खेर, चंकी पांडे और साजिद खान सहित कई प्रसिद्ध हस्तियां शामिल हुईं।
नननन


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static