काम की टेंशन में पार्टनर को नहीं दे पा रहे वक्त, जानें रिलेशनशिप में कितना अहम है क्वालिटी टाइम

punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 04:26 PM (IST)

नारी डेस्क: आज की तेज-तर्रार जिंदगी में काम का तनाव इतना बढ़ गया है कि हम अपनी सबसे महत्वपूर्ण चीज़ अपने रिश्ते को समय देना भूल जाते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि जितना जरूरी आपका काम है, उतना ही जरूरी है अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताना। यही क्वालिटी टाइम आपके रिश्ते को नई ऊर्जा और मजबूती देता है। आइए, जानें इसके बारे में विस्तार से।

रिश्ते की असली ‘फ्यूल’ है साथ बिताया गया समय

जब हम लगातार ऑफिस, मीटिंग, डेडलाइन और टारगेट्स में उलझे रहते हैं और अपने रिश्ते को वक्त नहीं देते, तो रिश्ते में दूरी आने लगती है। रिसर्च बताती है कि एक खुशहाल रिश्ते का सबसे जरूरी हिस्सा है ‘ध्यान और समय’। यही चीज रिश्ते को मजबूत बनाती है और रिश्ते को सुखद और खुशहाल रखती है।

क्वालिटी टाइम का मतलब क्या होता है?

एक्सपर्ट्स कहते हैं कि सिर्फ साथ बैठकर फोन चलाना या टीवी देखना क्वालिटी टाइम नहीं है। असली क्वालिटी टाइम का मतलब है बिना मोबाइल के एक-दूसरे से खुलकर बात करना। साथ में खाना खाना, वॉक पर जाना, पुरानी यादें ताजा करना, या कोई नई चीज़ मिलकर एक्सप्लोर करना। ऐसे पल जो आपके दिल से दिल को जोड़ते हैं।

PunjabKesari

समय न देना बन सकता है दूरी की वजह

अगर पार्टनर को लगे कि आप उनके लिए महत्वपूर्ण नहीं हैं, तो रिश्ते में इमोशनल गैप यानी भावनात्मक दूरी बनने लगती है। यह दूरी धीरे-धीरे झगड़े, अनदेखी, और आखिरकार ब्रेकअप का कारण बन सकती है। इसलिए वक्त देना बेहद जरूरी है ताकि रिश्ता ठंडा न पड़े।

ये भी पढ़े: पत्नी की छोटी-छोटी बातों को न करें नजरअंदाज, रिश्ते मजबूत करेंगे ये 5 तरीके

छोटे-छोटे पल, बड़ा कनेक्शन

रिलेशनशिप एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है तो भी चिंता की कोई बात नहीं। सप्ताह में दो-तीन बार 20-30 मिनट का पूरा ध्यान अपने पार्टनर को देना काफी होता है। इस दौरान आपका पूरा फोकस सिर्फ आपके साथी पर होना चाहिए। छोटे-छोटे प्यार भरे जेस्चर भी क्वालिटी टाइम में आते हैं जैसे सुबह का गुड मॉर्निंग मैसेज, लंच टाइम पर प्यार भरा टेक्स्ट, ऑफिस से घर लौटते समय उनका पसंदीदा स्नैक लाना, या अचानक एक गले लगाना। ये छोटे पल रिश्ते को मजबूत करते हैं।

PunjabKesari

क्वालिटी टाइम के फायदे

रिश्ते में मजबूती: जब आप समय देते हैं, तो आपका रिश्ता मजबूत और भरोसेमंद बनता है।

तनाव कम होता है: पार्टनर के साथ वक्त बिताने से तनाव कम होता है और मन खुश रहता है।

गहरा बॉन्ड बनता है: क्वालिटी टाइम से आप दोनों के बीच गहरा प्यार और समझ बढ़ती है।

सच्चा साथी महसूस होता है: जब कोई आपको पूरा वक्त देता है तो आपको सच में साथी का अहसास होता है।

रिश्ते की खुशहाली और मजबूती के लिए पार्टनर के साथ समय बिताना बहुत जरूरी है। चाहे समय कम हो, पर दिल से दिया गया थोड़ा समय भी आपके रिश्ते की ज़िन्दगी को नई ऊर्जा दे सकता है। इसलिए आज ही अपने पार्टनर के लिए कुछ वक्त निकालिए, क्योंकि ये वक्त आपके रिश्ते का सबसे बड़ा उपहार है। रिश्ते में क्वालिटी टाइम देना न भूलें, क्योंकि यही आपकी सबसे बड़ी ताकत है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static