‘कुमकुम भाग्य’ फेम एक्ट्रेस की टूटी शादी, 9 साल बाद लिया अलग होने का फैसला
punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 04:50 PM (IST)

नारी डेस्क: टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कपल मुग्धा चाफेकर और रवीश देसाई ने अपनी शादी के 9 साल बाद अलग होने का ऐलान किया है। यह जानकारी खुद रवीश देसाई ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी। दोनों का रिश्ता अब खत्म हो गया है, और दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया है।
कैसे शुरू हुआ था रिश्ता?
मुग्धा चाफेकर और रवीश देसाई की मुलाकात साल 2014 में टीवी शो ‘सतरंगी ससुराल’ के सेट पर हुई थी। यहीं से दोनों के बीच प्यार का सिलसिला शुरू हुआ था। दो साल तक डेट करने के बाद, उन्होंने 2016 में शादी कर ली। दोनों की शादी को लगभग 9 साल हो चुके थे, लेकिन अब दोनों ने अलग होने का निर्णय लिया है।
रवीश देसाई का इंस्टाग्राम पोस्ट
रवीश देसाई ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वह और मुग्धा पिछले एक साल से अलग रह रहे थे। उन्होंने लिखा, "बहुत सोच-विचार के बाद मुग्धा और मैंने यह फैसला लिया कि हम अपने-अपने रास्ते पर चलेंगे। हम दोनों ने प्यार, दोस्ती और सम्मान के साथ एक खूबसूरत यात्रा की है, जो हमेशा हमारी यादों में रहेगी।"
ये भी पढ़ें: लैक्मे फैशन वीक में जाह्नवी की वॉक हुई फ्लॉप, तमन्ना के आगे सब पडे़ फीके
फैंस से प्राइवेसी की अपील
रवीश ने आगे कहा, "हम अपने फैंस और मीडिया से यह अनुरोध करते हैं कि वे हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें और हमें इस मुश्किल वक्त में समझदारी से पेश आएं। कृपया किसी भी झूठी खबर या अफवाह पर विश्वास न करें। हम आपके प्यार और समर्थन के लिए आभारी हैं।"
सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को फॉलो कर रहे हैं
हालांकि रवीश देसाई ने पोस्ट के बाद कमेंट बॉक्स को हाइड कर दिया है, लेकिन वह और मुग्धा चाफेकर अभी भी सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को फॉलो कर रहे हैं। यह दिलचस्प है कि दोनों के बीच अलगाव के बावजूद सोशल मीडिया पर उनका संपर्क जारी है।
वर्कफ्रंट की जानकारी
वर्कफ्रंट पर मुग्धा चाफेकर को आखिरी बार ‘कुमकुम भाग्य’ में देखा गया था। वहीं, रवीश देसाई को अनुपम खेर की फिल्म 'विजय 69' में और नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ 'स्कूप' में भी देखा गया था।
इस तरह, एक और मशहूर टीवी कपल का रिश्ता खत्म हो गया है, और उनके फैंस इस खबर को लेकर दुखी हैं।