Rose Day 2021: जानिए हर रंग के गुलाब का अपना महत्व
punjabkesari.in Sunday, Feb 07, 2021 - 10:16 AM (IST)
फरवरी यानि प्यार भरा महीना शुरू हो गया है। 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में पूरी दुनिया में मनाया जाता है। इससे पहले लोग अपने प्यार का इजहार और अपनी फीलिंग्स को पार्टनर से शेयर करते है जिसे वैलेंटाइन वीक कहते है। इसमें रोज डे, चॉक्लेट डे आदि दिन मनाए जाते है जिसकी शुरूआत रोज डे से होती है जो कि कल हैं। इस खास दिन को सभी अपने प्यार करने वाले को लाल रंग का गुलाब या बुके गिफ्ट करते है। ये गुलाब उनकी फीलिंग्स और प्यार को दर्शाने का काम करता है। ऐसे में ही गुलाब कई रंगों का होने से इससे अलग-अलग महत्व होते है। तो आइए जानते है कौन से रंग का गुलाब क्या महत्व है? साथ ही कल यानि रोज डे पर आप अपने पार्टनर, फ्रैंड्स या खास रिश्तेदारों को कौन से रंग का गुलाब दे सकते है।
लाल गुलाब
लाल रंग को प्यार का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में अगर आपके मन में किसी के लिए फीलिंग्स है तो इस रोज डे पर उन्हें रेड रोज जरूर दें।
सफेद गुलाब
सफेद रंग का शांति, मासूमियत का प्रतीक होता है। ऐसे में आप जिसे पसंद करते है उससे दोस्ती करने और रिश्ते की शुरूआत करने के लिए अपने पार्टनर को सफेद गुलाब या बुके गिफ्ट में दे सकते है।
पीला गुलाब
वैसे तो सभी जानते ही है कि पीला गुलाब दोस्ती की शुरूआत करने के लिए दिया जाता है। तो फिर आप भी अपने लव वन, खास दोस्तों और रिश्तेदारों को पीले रंग गुलाब गिफ्ट में दे सकते है।
नारंगी गुलाब
नारंगी रंग एनर्जी, बोल्ड और साहस का प्रतीक माना जाता है। इस कलर का गुलाब अपने पार्टनर या करीबी को देने का यह मतलब होता है कि आप उनपर गर्व महसूस करते है। साथ ही इससे यह पता चलता है कि आपको उनपर बहुत भरोसा है।
गुलाबी गुलाब
किसी को पसंद या उनकी तारीफ करने के लिए आप उन्हें पिंक गुलाब दे सकते है। आप इसे अपनी ब्यॉयफ्रैंड, बेस्ट फ्रैंड या मंगेतर को आपकी जिंदगी में आने के लिए थैंक्यू बोलने के तौर पर दे सकते है।
हरा गुलाब
हरा रंग खुशहाली, सुख, समृद्धि का प्रतीक होता है। इसलिए आप जिस को दिल से चाहते है और उसकी तरक्की, कामयाबी की कामना करते है उन्हें ग्रीन कलर का गुलाब दे सकते है।
काला गुलाब
काला रंग अपने अंदर की छुपी नैगेटिविटी, गुस्सा और दुश्मनी का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में इसे किसी को भी देना सही नहीं होगा। इसे गिफ्ट करने से बचना चाहिए।