जाह्नवी कपूर की तरह घने और शाइनी बाल चाहिए तो लगाएं ये हेयर मास्क
punjabkesari.in Monday, Sep 20, 2021 - 01:05 PM (IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपने स्किन व बालों का खास ध्यान रखती है। इसके साथ ही वे अक्सर सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपने ब्यूटी सीक्रेट्स शेयर करती है। बात बालों की करें तो वे इसकी देखभाल के लिए कैमिकल प्रोडक्ट्स की जगह पर नेचुरल चीजों लगाना पसंद करती है। वे बालों पर घरेलू चीजों से तैयार हेयर पैक लगाती है। चलिए आज हम आपको उनके खूबसूरत, घने, लंबों का राज बताते हैं...
चलिए जानते हैं हेयर पैक बनाने की सामग्री
1. दही और शहद हेयर पैक
जाह्नवी कपूर बालों को पोषित करने के लिए दही और शहद से तैयार हेयर पैक लगाती है। इससे बाल जड़ों से मजबूत होते हैं। ऐसे में बालों से जुड़ी समस्याएं दूर होती है।
सामग्री
दही- 1 कटोरी
अंडा- 1
नारियल का दूध- जरूरत अनुसार
शहद- 1 छोटा चम्मच
ऐसे बनाएं हेयर पैक
. सबसे पहले दही को फेंट लें।
. अब इसमें अंडे का सफेद व पीला भाग मिलाएं।
. मिश्रण में शहद मिलाएं।
. आखिर में नारियल का दूध मिलाकर स्मूद पेस्ट बना लें।
. लीजिए आपका नेचुरल हेयर पैक बनकर तैयार है।
हेयर पैक लगाने का तरीका व फायदा
. इसे स्कैल्प से लगाते हुए पूरे बालों पर लगाएं।
. 20 मिनट तक इसे लगा रहने दें।
. बाद में माइल्ड शैंपू से धो लें।
. इससे आपके बाल जड़ों से पोषित व मजबूत होंगे।
. हेयर फॉल, डैंड्रफ व रूखे बालों की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
. ऐसे में बाल लंबे, घने, मुलायम व शाइनी नजर आएंगे।
2. एवोकाडो हेयर पैक
जाह्नवी बालों को पोषित करने व इससे जुड़ी समस्या से बचने के लिए एवोकाडो हेयर पैक भी लगाना पसंद करती है। चलिए जानते हैं इसे बनाने व लगाने का तरीका...
सामग्री
मैश्ड एवोकाडो- 1
अंडा- 1
शहद- 1 बड़ा चम्मच
विधि व फायदा
. सबसे पहले एक कटोरी में सभी चीजों मिलाएं।
. तैयार हेयर पैक को स्कैल्प से पूरे बालों तक लगाएं।
. 30 मिनट तक इसे लगाकर रखें।
. बाद में माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें।
. इससे बाल जड़ों से मजबूत होंगे।
. बालों का रूखापन, डैंड्रफ आदि की समस्या दूर होगी।
. बालों को जड़ों से नमी मिलेगी। ऐसे में बाल सुंदर, घने, मुलायम व साइनी नजर आएंगे।