बॉलीवुड की फैशन दीवा कियारा का Red Dress में देखें ग्लैमरस लुक
punjabkesari.in Sunday, May 30, 2021 - 08:12 PM (IST)
बाॅलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी जबरदस्त एक्टिंग के साथ-साथ अपनी स्टाइलिश ड्रेसिंग स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं। रेड कार्पेट हो या एयरपोर्ट लुक कियारा का स्टाइल सबसे यूनिक और स्टाइलिश होता है। वह ट्रेडीशनल और वेस्टर्न दोनों आउटफिट्स को कम्फर्टेबली कैरी करती हैं। कियारा का ड्रेसिंग स्टाइल भी लोगों को काफी पसंद आता हैं। अगर बात रेड कलर के आउटफिट्स की करें तो कियारा उसमें बेहद ग्लैमरस और बोल्ड लुक देखने को मिलता है।
चलिए आज आपको इस आर्टिकल में कियारा की रेड बेस्ट ड्रेसिस तस्वीरें दिखाते हैं जिनसे आप भी आइडिया ले सकते हैं।
कियारा ने रेड बैकलेस फ्राॅक में ढाया कहर
रेड शिमर साड़ी में कियारा का बोल्ड लुक
रेड ड्रेस विद ब्लैक पोल्का डाॅट्स आउटफिट में कियारा का बाॅस लेडी लुक
कियारा की रेड प्रिंटेड शाॅर्ट ड्रेस
कियारा का ऑफ शाॅल्डर गाउन में सेक्सी और ग्लैमरस लुक
रेड पेंट सूट में कियारा ने दिखाया बाॅसी लुक
रेड लहंगा में बेहद खूबसूरत दिखी कियारा