कैटरिना की जिंदगी में आई खुशखबरी, दो बार मिसकैरेज के बाद IVF के जरिए बनेंगी मां

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 02:19 PM (IST)

नारी डेस्क: मां बनना हर महिला के जीवन का एक खास सपना होता है, चाहे वह आम महिला हो या बड़े पर्दे की मशहूर हस्ती। कुछ ऐसा ही अनुभव फेमस एक्ट्रेस कैटरिना मुरिनो ने भी जिया है। दो बार मिसकैरेज का दर्द सहने के बाद, अब 47 साल की उम्र में IVF की मदद से वह मां बनने जा रही हैं। जेम्स बॉन्ड फिल्म “कैसिनो रॉयल” में डेनियल क्रेग के साथ अपनी एक्टिंग से पहचान बनाने वाली कैटरिना ने इस खास सफर के बारे में खुलकर बताया है कि यह उनके लिए कितना मुश्किल था, लेकिन अब उन्हें खुशी मिली है।

 IVF के सहारे मिली मां बनने की उम्मीद

कैटरिना ने एक फ्रेंच मैगजीन Gala को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनकी उम्र के कारण प्रेग्नेंसी पाना उनके लिए बहुत चुनौतीपूर्ण था। कई बार कोशिश करने के बाद भी उन्हें दो बार मिसकैरेज का सामना करना पड़ा। इस कारण उन्हें IVF का सहारा लेना पड़ा। उन्होंने कहा, “मां बनने का सही वक्त तय नहीं किया जा सकता। मेरी उम्र में, जब प्राकृतिक तरीके से यह संभव नहीं हो पाया, तो मैंने चिकित्सा की मदद ली।”

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Caterina Murino Official (@caterina_murino_official)

ये भी पढ़ें: गंगाजल छिड़कते ही लौटी बुजुर्ग महिला की सांसें, अंतिम संस्कार की तैयारी में था परिवार

प्रेग्नेंसी को बताया जादुई अनुभव

कैटरिना ने बताया कि इस बार उनकी प्रेग्नेंसी बिल्कुल आरामदायक और खुशहाल रही। उन्हें किसी तरह की कोई समस्या नहीं हुई, न तो डायबिटीज और न ही नींद की कोई परेशानी। उन्होंने इसे अपने जीवन का एक जादुई अनुभव बताया। इस खुशी के सफर में उनका फ्रेंच वकील और जीवनसाथी एडौर्ड रिगाड हमेशा उनके साथ रहे, जिनका उन्होंने आभार जताया।

सोशल मीडिया पर साझा की खुशी

कैटरिना ने 4 जुलाई को इंस्टाग्राम पर गाला मैगजीन के लिए किए गए मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कीं और अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया। उन्होंने टीम का धन्यवाद किया और कहा कि यह पल उनके जीवन के सबसे खास पलों में से एक है। 6 जुलाई को उन्होंने 30 मिलियन्स डी’एमिस मैगजीन के लिए एक और फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वे गर्व से अपने बेबी बंप को दिखाती नजर आईं।

कैटरिना मुरिनो की यह खुशखबरी उनके फैंस के लिए भी बहुत बड़ी उम्मीद और प्रेरणा है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है, और सही इलाज व समर्थन से मां बनने का सपना पूरा किया जा सकता है।
  

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static