Sara को छोड़ इस हसीना के प्यार में पड़े कार्तिक आर्यन! कैमरे के सामने किया जोर से हग
punjabkesari.in Sunday, Oct 22, 2023 - 06:18 PM (IST)
बॉलीवुड हंक कार्तिक आर्यन की वैसे तो लाखों लड़कियां दीवानी हैं, पर वो अपनी लव- लाइफ को काफी प्राइवेट रखते हैं। कई दिनों से उनका नाम सैफ अली खान की लाडली सारा अली खान के साथ जुड़ रहा था, लेकिन हाल ही में वो एक दूसरी बॉलीवुड हसीना के साथ डेट पर नजर आए।
इस दौरान दोनों ने मीडिया के कैमरे के सामने ही एक- दूसरे को गले से लगाया। उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
इस एक्ट्रेस के साथ स्पॉट हुए कार्तिक
हम जिस हसीना की बात करें रहे हैं वो कई और नहीं तारा सुतारिया है। बीती रात उन्हें एक्टर के साथ मुंबई के एक रेस्टोरेंट में देखा गया। कहा जा रहा है कि ये इनकी डिनर डेट थी। एक्टर जहां यहां व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आए, वहीं तारा ब्लैक टॉप और लेपर्ड प्रिंट स्कर्ट में काफी हॉट लगीं।
डेट के बाद दोनों ने एक- दूसरे को गले से लगाया और मीडिया ने इस रोमांटिक मोमेंट को कैमरे में कैद कर लिया। वहीं इन तस्वीरों के सामने आते ही दिनों की डेटिंग की खबरें तेज हो गई हैं। अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि ये कोई प्रोजेक्ट की तैयार में मिले हैं या फिर इनका इश्क परवान चढ़ रहा है।