करिश्मा तन्ना का छलका दर्द, कहा- सब कहते थे इससे शादी कौन करेगा?
punjabkesari.in Thursday, Jul 30, 2020 - 06:29 PM (IST)
एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने इतिहास रच दिया है। करिश्मा ने 'खतरों के खिलाड़ी 10' जीता है इसी के साथ आपको बता दें कि वो इस शो को जीतने वाली पहली महिला सेलेब है। 'खतरों के खिलाड़ी 10' जीतने के बाद करिश्मा तन्ना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की और साथ में लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भावुक हुई करिश्मा
इस मुकाम को हासिल करने के बाद करिश्मा इमोशनल हो गईं। उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, एक समय था जब लोग कहते थे कि आखिर इस लड़की से शादी कौन करेगा। आज जब मैं ये ट्रॉफी अपने हाथ में थामे हुई हूं तो ऐसा महसूस हो रहा है, जैसे मैंने अपनी मां के सपनों को थाम रखा है।'
करिश्मा ने इस पोस्ट में अपनी फैमिली के बारे में भी जिक्र की। उन्होंने लिखा, एक पारंपरिक गुजराती परिवार से ताल्लुक रखने के कारण मुझे सबसे पहले यही सुनने को मिला कि मैं यह सब नहीं कर सकती। लोग कहते थे कि मैं यह क्यों करना चाहती हूं। क्यों नहीं मैं कुछ और करती हूं, थोड़ा पढ़-लिखकर एक अच्छी नौकरी और शादी क्यों नहीं करती। ऐसे में मुझसे कौन शादी करेगा?
पोस्ट में आगे करिश्मा ने लिखा है कि, 'सब कहते थे कि यह पुरुषों की दुनिया है, वह कैसे सर्वाइव करेगी.. इसका कोई गॉडफादर भी नहीं है, कोई कनेक्शन नहीं है। हां, मेरे पास इनमें से कुछ भी नहीं था, लेकिन मेरे पास वो था, जो हर उस युवा लड़के या लड़की के पास है जो सेफ्टी ज़ोन से बाहर निकलकर कुछ करता चाहते हैं। यह है असफलता के आगे देखने की ललक और भरोसा। आपके दोस्त और आपके फैन्स, आप की मां की आंखों में आशीर्वाद।'
मुझे खुद पर गर्व हैः करिश्मा
करिश्मा ने आगे लिखा कि उन्हें खुद पर गर्व है। उन्होंने इसके लिए उन्होंने मानसिक, शारीरिक और तकनीकी तौर पर खूब मेहनत की है। आगे वह लिखती है 'मैंने खुद को यह विश्वास दिलाया कि हम सभी यहां मेहनत कर रहे हैं और कोई एक ही जीतेगा लेकिन यह अनुभव हमें मजबूत बनाएगा। बेहतर बनाएगा।'
करिश्मा ने अपने पोस्ट में बताया कि ट्रॉफी उठाते वक्त उन्हें कैसा महसूस हो रहा था। एक्ट्रेस के मुताबिक, 'तब मैं सिर्फ अपने साथियों के प्यार को महसूस कर पा रही थी। मेरे सभी साथी मेरे पास आए, किसी के मन में कोई बायसनेस नहीं थी। मैं अपनी मां की मुस्कुराहट को महसूस कर रही थी, क्योंकि वह जानती हैं कि मैंने अपने आप से कैसी लड़ाई लड़ी है।'
Are ul Watching #khatronkekhikadi now only on @colorstv @voot 3.. 2.. 1 ..
A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna) on Jul 26, 2020 at 7:39am PDT
करिश्मा ने आगे लिखा कि उस एक पल में वह महसूस कर रही थीं कि उनके पिता उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। वह गर्व से देख रहे हैं। आखिर में करिश्मा ने लिखा कि, 'उस एक पल में मैं सिर्फ प्यार और कृतज्ञता महसूस कर रही थी। यह एक माइलस्टोन है। आगे और भी हैं। उन सभी को धन्यवाद और ढेर सारा प्यार, जिन्होंने मेरे लिए दुआ की।'
इसी के साथ आपको बता दें कि करिश्मा तन्ना ने अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की थी। टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहु में' से उन्हें बड़ा ब्रेक मिला। करिश्मा ने लीड एक्ट्रेस अपना पहला शो कोई दिल में हैं किया। करिश्मा बिगबॉस में भी नजर आ चुकीं हैं।