पति सैफ पर हुए हमले को लेकर करीना का बयान दर्ज, बोली- आरोपी था बहुत ज्यादा  एग्रेसिव

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 10:47 AM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की हालत में सुधार होने के बाद उन्हें सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया है। अभिनेता पर उनके बांद्रा स्थित घर में एक घुसपैठिए ने हमला किया, जो सीढ़ियों से चढ़कर मुंबई के बांद्रा इलाके में शरण सतगुरु बिल्डिंग में पटौदी के घर में घुस गया। अब इसी बीच करीना कपूर ने अपने पति हुए हमले के संबंध में बांद्रा पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया।

PunjabKesari
पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में करीना ने शुक्रवार शाम को अपने आवास पर बयान दर्ज किया गया। सूत्राें के मुताबिक करीना ने  पुलिस को बताया कि जिस वक्त सैफ के साथ हाथापाई हो रही थी उस वक्त आरोपी एग्रेसिव था, हालांकि उसने कोई चीज नहीं चुराई। हमले के संबंध में अब तक पुलिस ने 40 से 50 लोगों से पूछताछ की है। इसके अतिरिक्त, मुंबई पुलिस ने जांच के लिए क्राइम ब्रांच की 10 टीमों के साथ 20 टीमों का गठन किया है। बांद्रा इलाके से सीसीटीवी फुटेज जब्त कर ली गई है और तीन संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। इससे पहले, सैफ के स्टाफ के सदस्यों को मामले के संबंध में पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन लाया गया था, लेकिन बाद में उन्हें जाने दिया गया। 

PunjabKesari
वीरवार सुबह सैफ पर उनके बांद्रा स्थित 11वीं मंजिल के फ्लैट में एक घुसपैठिए ने हमला किया। यह घटना तब हुई जब घुसपैठिए ने कथित तौर पर अभिनेता के घर पर उनकी नौकरानी से भिड़ंत की। जब सैफ ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो स्थिति हिंसक झड़प में बदल गई, जिसके परिणामस्वरूप अभिनेता को कई चाकू के घाव हो गए। सैफ की लीलावती अस्पताल में सर्जरी हुई।

PunjabKesari
 डॉक्टरों के अनुसार, रीढ़ की हड्डी में चाकू लगने के कारण सैफ की वक्षीय रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है। अभिनेता की रीढ़ से 2.5 इंच लंबा ब्लेड निकालने और उनके लीक हो रहे स्पाइनल फ्लूइड को ठीक करने के लिए सर्जरी की गई। जबकि सैफ "खतरे से बाहर" हैं, डॉक्टर उनकी निगरानी जारी रखे हुए हैं। अगर दस्तावेजों पर विश्वास किया जाए तो अभिनेता को 21 जनवरी को छुट्टी मिलने की संभावना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static