स्कूल में बेटे जेह की पहली परफॉर्मेंस देख बेहद एक्साइटेड हुईं करीना, खुशी से लगी चिल्लाने

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 05:10 PM (IST)

नारी डेस्क: अभिनेत्री करीना कपूर खान अपने बेटे जेह के लिए चीयरलीडर बनी, जब वह अपने स्कूल के कार्यक्रम में प्रदर्शन के लिए मंच पर आए। वह अपने नन्हे-मुन्नों को स्टेज पर देखकर खुशी से झूम रही थी। मां- बेटे का एक दिल छू देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। 


वायरल हो रहे एक वीडियो में जेह बाकी बच्चों के साथ हाथी की पोशाक पहने परफॉर्मेंस करते नजर आ रहे हैं, वहीं ऑडियंस के बीच बैठी करीना हाथ हिलाकर अपने बेटे का हौंसला बढ़ा रही है। इस दौरान उनके चेहरे पर अलग ही खुशी दिखाई दे रही है।  इस बीच, सैफ अली खान अपने बड़े बेटे तैमूर को गोद में लिए हुए इस अनमोल पल को अपने फोन में कैद करते नजर आए।

PunjabKesari
वीडियो में करीना को दर्शकों के बीच से जेह के लिए हाथ हिलाते और चीयर करते हुए देखा जा सकता एक प्रशंसक ने टिप्पणी की, "इसने मुझे तुरंत K3G की अंजलि की याद दिला दी और जेह, किसी कारण से कृष जैसा भी दिखता है।" वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- करीना जेह का वह वीडियो देखने के बाद मैं अचानक मां बनना चाहती हूं। 

PunjabKesari

करीना और सैफ ने दिसंबर 2016 में अपने पहले बच्चे, तैमूर अली खान का स्वागत किया, और 21 फरवरी, 2021 को अपने दूसरे बच्चे जेह का स्वागत किया। एक इंटरव्यू में करीना ने खुलासा किया था कि उनके दोनों बेटों को अपने पिता सैफ अली खान से विरासत में गुण मिले हैं। उन्होंने उल्लेख किया कि जेह दिखने में उनके जैसा है, लेकिन उसका चंचल और शरारती स्वभाव सैफ से आता है। दूसरी ओर, तैमूर में सैफ जैसा सेंस ऑफ ह्यूमर है, उन्हें भी फोटो खिंचवाना पसंद नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static