कंगना का सोनिया गांधी पर वार, बोलीं- मुझे अपनी आवाज दो नहीं तो...
punjabkesari.in Tuesday, Sep 15, 2020 - 11:01 AM (IST)
बाॅलीवुड की बेबाक क्वीन कंगना रनौत शिवसेना के साथ जुबानी जंग के बाद बीते दिन मनाली के लिए रवाना हो गई थी। मुंबई छोड़ने से पहले कंगना ने ट्वीट कर कहा था कि वह भारी मन से यहां से जा रही हैं। हालांकि कंगना अभी भी शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार पर जमकर निशाना साध रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अब सोनिया गांधी पर भी हमला किया है।
कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर सोनिया गांधी को लेकर ट्वीट किया है। एक्ट्रेस ने लिखा, 'दिल्ली के दिल को चीर के वहां इस साल खून बहा है, सोनिया सेना ने मुंबई में आज़ाद कश्मीर के नारे लगवाए, आज आज़ादी की कीमत सिर्फ आवाज है, मुझे अपनी आवाज दो, नहीं तो वो दिन दूर नहीं जब आज़ादी की कीमत सिर्फ और सिर्फ खून होगी।'
इससे पहले कंगना ने एक अन्य ट्वीट कर लिखा था, 'चंडीगढ़ मे उतरते ही मेरी सिक्यरिटी नाम मात्र रह गयी है, लोग खुशी से बधाई दे रहे हैं, लगता है इस बार मैं बच गयी, एक दिन था जब मुंबई में मां के आंचल की शीतलता महसूस होती थी। आज वो दिन है जब जान बची तो लाखों पाए, शिव सेना से सोनिया सेना होते ही मुंबई में आतंकी प्रशासन का बोल बाला।'
गौरतलब है कि संजय राउत से जुबानी जंग के चलते कंगना 9 सितंबर को मुंबई आई थी। उनके मुंबई पहुंचने से पहले बीएमसी ने एक्ट्रेस के ऑफिस पर बुल्डोजर चला दिया था। जिसके बाद से कंगना लगातार शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार पर निशाने साध रही हैं। वहीं हाल ही में ये भी खबरें आई थी कि अब बीएमसी ने कंगना के ऑफिस के बाद उनके घर को निशाना बनाया है। बीएमसी ने उनके घर में अवैध निमार्ण पर उन्हें नोटिस भेजा है।