आज भी लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाती है कंगना की मां, एक्ट्रेस ने दिखाई झलक
punjabkesari.in Wednesday, Oct 07, 2020 - 02:31 PM (IST)

बाॅलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने बड़बोलेपन और बयानों के कारण सुर्खियों बटोरती रहती हैं। पिछले कुछ दिनों से चर्चा में रहीं कंगना इन दिनों दक्षिण भारत में अपनी आने वाली फिल्म 'थलाइवी' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस बीच वह अपने परिवार को बहुत याद कर रही हैं। उनकी सोशल मीडिया पोस्ट से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है।
कंगना रनौत ने ट्विटर पर अपनी मां की एक फोटो शेयर की है। जिसमें उनकी मां चूल्हे पर रोटी बनाते हुए नजर आ रही हैं। इस पोस्ट को शेयर कर कंगना ने कैप्शन में लिखा, ''थलाइवी' की शूटिंग के बीच में एक तस्वीर मिली जिसमें मां इस सीजन की पहली मक्की की रोटी बनाते हुए दिख रही हैं। उनके पास घर में एक अलग चूल्हा है जिसमें वह घर में उगाई मक्की से चुल्हा पर स्मोकी स्वाद वाली रोटियों बनाती हैं।'
In the midst of filming Thalaivi just received a delightful picture of mother making season’s first makki ki roti, she has a separate little chulha for authentic smokey taste of chulha rotis from home grown makki ❤️ pic.twitter.com/sq2mUvErYf
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 6, 2020
इससे पहले कंगना ने शूटिंग शुरू होने की जानकारी देते हुए लिखा था, 'प्यारे दोस्तों आज एक बहुत ही खास दिन है, 7 महीने के बाद फिर से काम शुरू करने जा रही हूं। मेरे सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट 'थलाइवी' के लिए दक्षिण भारत की यात्रा। इस महामारी के समय में आपके आशीर्वाद की जरूरत है।'
आपको बता दें कोरोना वायरस के कारण लगे लाॅकडाउन में फिल्मों की शूटिंग को बंद करना पड़ा था। उस समय को कंगना ने अपने परिवार के साथ बिताया। हालांकि अब सेलेब्स एक बार फिर से फिल्मों की शूटिंग पर वापिस लौट आए हैं। वहीं कंगना रनौत भी 7 महीने बाद अपने काम पर लौट आई हैं और फिल्म 'थलाइवी' की शूटिंग शुरू कर दी है।