डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत कौर इतिहास रचने से चूकीं, 63.70 मीटर थ्रो के साथ छठे स्थान पर रहीं

punjabkesari.in Tuesday, Aug 03, 2021 - 12:18 PM (IST)

23 जुलाई से शुरू हुए टोक्यो ओलंपिक का कल 11 वां दिन था इस दौरान भारत की बेटी महिला डिस्कस थ्रो एथलीट कमलप्रीत कौर इतिहास रचने से चूक गईं। वह 63.70 मीटर थ्रो के साथ छठे स्थान पर रहीं। पहले प्रयास में उन्होंने 61.62 का डिस्कस थ्रो किया। दूसरा प्रयास कमलप्रीत का फाउल गया। तीसरे प्रयास में उन्होंने 63.70 मी का थ्रो किया था। वहीं, चौथे प्रयास में वह फिर से फाउल हो गईं। कमलप्रीत कौर ने पांचवें प्रयास में 61.37 मीटर का थ्रो किया। वहीं, छठे प्रयास में वह फाउल कर गईं। इसी के साथ वह पदक से चूकते हुए 6वें स्थान पर आ गई।

PunjabKesari

पदक से चुकीं भारत की दो बेटियां
बता दें कि दूसरे प्रयास के बाद बारिश के चलते कुछ समय के लिए खेल को रोकना पड़ गया था।  वहीं, बीते दिनों सीमा पुनिया ने टोक्यो ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ देते हुए 60.57 मीटर का थ्रो फेंककर छठे स्थान पर रहीं। हालांकि, वह फाइनल में नहीं पहुंच पाई थीं।

PunjabKesari

भारत के डिस्कस थ्रो का इतिहास
बता दें कि डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत कौर द्वारा भारत का अब तक का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। इससे पहले 2010 राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा पूनिया भी लंदन ओलंपिक 2012 में छठे स्थान (63.62 मीटर) पर रही थीं जबकि विकास गौड़ा 64.79 मीटर के साथ आठवें स्थान थे वहीं अब कमलप्रीत कौर टोक्यो ओलंपिक में 6वें स्थान पर है।

PunjabKesari

डिस्कस थ्रो में ये तीन महिलाओं ने किया अपने नाम मेडल 
बता दें कि अमेरिका की वैलेरी ऑलमैन ने 68.98 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड अपने नाम कर लिया है। वहीं, जर्मनी की थ्रोअर क्रिसटिन ने 66.86 मीटर थ्रो के साथ सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया तो क्यूबा की खिलाड़ी परेज यैमे 65.72 मीटर का थ्रो फेंकर तीसरे स्थान पर आकर ब्राॅंज मेडल अपने नाम किया। 

PunjabKesari

कमलप्रीत कौर ने 64 मीटर का डिस्कस फेंककर फाइनल के लिए किया था क्वालीफाई 
इससे पहले बता दें कि भारत की कमलप्रीत कौर ने क्वालीफिकेशन में 64 मीटर का डिस्कस फेंककर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। उन्होंने क्वालिफिकेशन के पहले प्रयास में 60.29 और दूसरे प्रयास में 63.97 मीटर दूर डिस्कस फेंका। इसके बाद तीसरे प्रयास में उन्होंने 64 मीटर दूर डिस्कस फेंका। वहीं अगर कमलप्रीत इस बार पदक जीतने में सफल हो जाती तो यह ओलंपिक में ट्रैक एंड फील्ड में भारत का पहला पदक होता। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News

static