कामदा एकादशी के दिन कुंवारी कन्याएं करें हल्दी से जुड़ा यह उपाय, मिलेगा मनचाहा वर
punjabkesari.in Wednesday, Apr 21, 2021 - 12:28 PM (IST)
23 अप्रैल को कामदा एकादशी का व्रत किया जाएगा। मान्यता है कि इस दिन श्रीहरि और देवी लक्ष्मी की पूजा व व्रत रखने से पापों से मुक्ति मिलती है। इसके साथ ही कुछ विशेष उपाय करने से घर में सुख, शांति बनी रहने कते साथ भाग्य में वृद्धि होती है। तो आइए जानते हैं कामदा एकादशी में किए जाने वाले कुछ खास उपाय...
इस उपाय से मिलेगा मनचाहा वर
जिन लोगों की शादी में बांधाएं आ रही हो वे एकादशी के दिन भगवान विष्णु को 2 साबुत हल्दी की गांठें अर्पित करें। फिर मन में अपनी परेशानी व अच्छा बोल कर प्रार्थना करें। इससे मनचाहा वर मिलने के साथ ही सारी समस्याएं दूर होगी।
इस मंत्र से मिलेगा लाभ
एकादशी के दिन से 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र' का 108 बार जाप करें। इससे जीवन में सफलता मिलेगी।
इस उपाय से होगी तरक्की
इस शुभ दिन पर श्रीहरि की पूजा दौरान उन्हें पीले गेंदे के फूल और केवड़ा अर्पित करें। इससे जीवन की समस्याएं दूर होकर तरक्की के रास्ते खुलेंगे।
इस उपाय से मिलेगा पुण्य
इस दिन ब्राह्माणों को पीला भोजन करवाएं। मान्यता है कि इससे पापों से छुटकारा मिलकर पुण्य मिलता है।
इससे आएगी जीवन में खुशहाली
जिन घरों में तनाव भरा माहौल रहता है उन्हें इस शुभ दिन पर चने की दाल व पील रंग की कोई मिठाई दान करनी चाहिए। इससे घर में चल रहा तनाव दूर होकर खुशियों का आगमन होगा।