करवाचौथ पर काजोल ने दी पतियों को जरूर हिदायत, बोलीं- व्रत के भरोसे न रहें...

punjabkesari.in Wednesday, Nov 04, 2020 - 01:40 PM (IST)

हर साल की तरह इस बार भी करवाचौथ के त्योहार की धूम बाॅलीवुड इंडस्ट्री में देखने को मिल रही है। एक्ट्रेसेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वहीं वे करवाचौथ की तैयारियों की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। हाल ही में बाॅलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने करवाचौथ के व्रत को लेकर एक ऐसी पोस्ट शेयर की है जो जमकर वायरल हो रही है। 

PunjabKesari

दरअसल, काजोल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मीम शेयर किया है जो करवाचौथ से जुड़ा है। जिसमें पतियों को एक बेहद जरूरी हिदायत दी गई है। काजोल द्वारा शेयर की गई इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा है, 'कार चलाते समय सीटबेल्ट जरूर बांधे। बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं। करवाचौथ के भरोसे ना रहें।'  

PunjabKesari

वहीं अगर बात करें काजोल के वर्कफ्रंट की तो वह आखिरी बार फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वारियर' में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन भी दिखाई दिए थे। 'तानाजी: द अनसंग वारियर' में अजय देवगन ने शिवाजी महाराज के दाहिने हाथ रहे तानाजी मालुसरे की भूमिका निभाई थी। जबकि काजोल उनकी पत्नी सावित्री बाई मालुसरे के किरदार में नजर आई थी। वहीं काजोल जल्द ही डिजिटल डेब्यू करने वाली है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static