जो बाइडन ने अमेरिकी चुनाव में मारी बाजी, बोले- समाज को जोड़ने वाला राष्ट्रपति बनूंगा
punjabkesari.in Sunday, Nov 08, 2020 - 10:34 AM (IST)
अमेरिका में चल रहे राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडन ने बाजी मारी ली है। रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप को 214 इलेक्टरोल वोट्स और जो बाइडन को 290 इलेक्टरोल वोट्स मिले हैं। जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही है।
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'राष्ट्रपति-चुनाव के लिए बधाई जो बिडेन। मुझे विश्वास है कि वह अमेरिका को वह एकजुट करेंगे और इसे मजबूत दिशा प्रदान करेंगे।'
Congratulations to President-elect @JoeBiden. I’m confident that he will unite America and provide it with a strong sense of direction.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 7, 2020
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्विट कर लिखा, 'बधाई हो जो बिडेन तथा कमला हैरिस। हमारे दो देश घनिष्ठ मित्र, साझेदार और सहयोगी हैं। हम एक रिश्ते को साझा करते हैं जो विश्व मंच पर अद्वितीय है। मैं वास्तव में आप दोनों के साथ मिलकर काम करना चाहता हूं।'
Congratulations, @JoeBiden and @KamalaHarris. Our two countries are close friends, partners, and allies. We share a relationship that’s unique on the world stage. I’m really looking forward to working together and building on that with you both.
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) November 7, 2020
राष्ट्रपति बनने के बाद जो बाइडेन ने अपने संबोधन में कहा, 'आप सब में से जिन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप को वोट दिया, मैं आपकी निराशा को समझ सकता हूं। लेकिन हमें एक-दूसरे को मौका देना चाहिए। अब समय आ गया है कि माहौल का हल्का करें। एक-दूसरे की बात को फिर से सुना जाए। हमें विकास करने के लिए अपने विरोधियों के साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार करना बंद करना होगा। वे हमारे दुश्मन नहीं है, वे अमेरिकी हैं।'
अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि वे वादा करते हैं कि वे ऐसा राष्ट्रपति बनेंगे जो देश और समाज को तोड़ने नहीं बल्कि जोड़ने की कोशिश करेंगे। बाइडन ने आगे कहा कि वह एक ऐसे राष्ट्रपति होंगे जो अमेरिका के राज्यों को लाल और नीले के रुप में नहीं बल्कि संयुक्त राज्य अमेरिका के रुप में देखेंगे। इसके साथ ही वह पूरी क्षमता और लगन के साथ लोगों का विश्वास जीतने की कोशिश करेंगे।