अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का बड़ा ऐलान- 'यूरोप में आएगी बेबी फार्मूला की पहली शिफ्ट'
punjabkesari.in Sunday, May 22, 2022 - 04:48 PM (IST)
संयुक्त राज्य अमेरिका में कई दिनों से बच्चों के फूड को लेकर एक गंभीर कमी हो गई थी। जिसके कारण अमेरिका में कई बच्चों की मौत भी हो गई। बेबी फार्मूला यानि कि बच्चों के दूध को लेकर सारे स्ट्रोस खाली पडे़ थे। बच्चों के माता-पिता उनके स्वास्थ्य को लेकर परेशान थे। जिसके चलते राष्ट्रपति जो बिडेन ने इस समस्या को लेकर कहा कि यूरोप में बेबी फूड को लेकर एक गंभीर समस्या हो गई थी जिसे वह प्रशासन के साथ मिलकर सुलझाने का प्रयास कर रहे थे। बिडेन ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि- 'मुझे अॉपरेशन फ्लाई फॉर्मूले पर एक अपडेट मिली है जिसके अनुसार, सप्ताह के अंत मे बेबी फार्मूला शिफ्ट की पहली उड़ान आ रही है।' इसका अर्थ है कि - 'नेस्ले शिशु फार्मूला की 1.5 मिलियन बोतलें जल्द ही यू.एस के पास आ जाएगी।
I’ve got an update on Operation Fly Formula: We’re flying in the first shipment over the weekend.
— President Biden (@POTUS) May 20, 2022
That means up to 1.5 million bottles of safe Nestlé infant formula will be coming to U.S. shelves as soon as possible. https://t.co/MGHNZH92T1
क्यों हुई थी कमी
17 फरवरी को फार्मूला मिल्क बनाने वाली देश की कंपनी एबॉट ने अपने फार्मूला मिल्क प्रोडक्ट्स से शिकायत आने के बाद प्रोडक्ट्स को वापिस मंगवा लिया था। यह कदम एबॉट ने फैक्ट्री के प्रोडक्ट में बैक्टीरिया मिलने की शिकायत के कारण ठाया गया था। जिसके बाद अमेरिको परिवारों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले फूड की कमी हो गई थी।
बाइडेन ने कहा था कि- 'वह आपूर्ति बढ़ाने के लिए रक्षा अधिनियम भी लागू कर रहे हैं।'
Today I signed the Access to Baby Formula Act of 2022. This allows for certain program requirements in the Special Supplemental Nutrition Program for Women, Infants, and Children to be waived so people can more easily access the infant formula that they need.
— President Biden (@POTUS) May 21, 2022
वहीं दूसरी ओर व्हाइट हाउस की संचार निदेशक केट बर्नर ने कहा कि- 'रक्षा सचिव ने आज ऑपरेशन फ्लाई फॉर्मूला का समर्थन करने वाली पहली उड़ानों को आदेश दे दिया है। स्थिति की गंभीरता के कारण, उन उड़ानों में अमेरिकी सेना के विमान शामिल होंगे और इस सप्ताह के अंत में जर्मनी में रामस्टीन एयर बस के साथ जाएंगे।'
व्हाइट हाउस के डायरेक्टर केट बर्नर ने लिखा
केट बर्नर ने अपने ट्वीट में लिखा कि- 'उड़ान नेस्ले हेल्थ साइंस अल्फामिनो इन्फैंट और अल्फामिनो जूनियर फार्मूला के 132 पैलेट को इंडियानापोलिस, आईएन में पहुंचा जाएगी। इन फार्मूलों को इसलिए प्राथमिकता दी गई हैं क्योंकि वे एक महत्वपूर्ण चिकित्सा उद्देश्य की पूर्ति करते हैं। संयंत्र बंद होने के कारण यू.एस में फूड की कमी हो गई थी।
विश्लेष्ण के मुताबिक
रॉयटर्स कार्गो डेटा के विश्लेष्ण के अनुसार, आप्चामिल के निर्माता डैनोन एसए ने संयुक्त राज्य अमेरिका में इस कमी को दूर करने के लिए यूरोप से शिशु फार्मूले के शिपमेटं को आगे बढ़ाया है।