Jhanvi Kapoor के हाथ में तकिया देखकर हैरान हुए लोग, पूछा- होटल से चुरा कर लाई हो क्या?
punjabkesari.in Monday, May 22, 2023 - 06:53 PM (IST)
श्रीदेवी की लाडली जाह्नवी कपूर आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। कभी अपनी ड्रेसिंग सेंस से तो कभी अपने रिलेशनशिप को लेकर जाह्नवी फैंस से सुर्खियां हासिल करती हैं। हाल ही में जाह्रवी एयरपोर्ट पर स्पोर्ट हुई हैं जिसके बाद वह फैंस की गौसिप्स का हिस्सा बन गई हैं। एयरपोर्ट पर जाह्नवी एक समर फ्रेश और फैशनेबल आउटफिट में दिखी लेकिन उनके द्वारा हाथ में लिए तकिए ने फैंस का अटेंशन ग्रैब कर लिया।
हाथों में तकिया लिए दिखी जाह्नवी
जाह्नवी एयरपोर्ट पर हाथों में सफेद रंग का तकिया लिए जाती दिखी। वहीं ड्रेस की बात करें तो एक्ट्रेस ने समर वाइब्स देती हूं ब्लू और व्हाइट कलर की फ्रॉक पहनी थी ओपन हेयर्स और हाई हील्स के साथ जाह्नवी काफी सुंदर दिख रही थी।
यूजर्स ने लगा दी क्लास
जाह्नवी का एयरपोर्ट लुक देखने के बाद यूजर्स ने उन्हें हाथों में तकिया लेने पर ट्रोल कर दिया है।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि - 'होटल से तकिया चुरा के भाग रही है।'
अन्य ने लिखा - 'सोने का टाइम नहीं मिलता इसलिए कहीं भी सो लेती है।'
एक ने जाह्नवी को उनके बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ जोड़ते हुए लिखा कि - 'जब से ये पहाड़िया के साथ रहने लगी तब से ये परेशान रहने लगी चेहरे की रौनक खत्म हो गई बैचारी।'
साउथ में करने जा रही हैं जाह्नवी डेब्यू
वहीं बात अगर जाह्नवी के वर्कफ्रंट की करें तो वह जल्द ही साउथ में डेब्यू करने वाली हैं। वह एक्टर जूनियर एनटीआर के साथ 'एनटीआर 30' में दिखने वाली हैं। इसके अलावा वह राजकुमार राव के साथ हिंदी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में दिखेंगी। जाह्नवी और राजकुमार की यह पहली फिल्म होगी।