दिल का दौरा पड़ने से एक्टर जयप्रकाश रेड्डी का निधन, शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री
punjabkesari.in Tuesday, Sep 08, 2020 - 02:23 PM (IST)
तेलुगू फिल्मों के फेमस एक्टर जयप्रकाश रेड्डी का 73 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए हैं। उनके निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक में है। मिली जानकारी के मुताबिक जयप्रकाश रेड्डी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। उन्होंने अपने गुंटूर स्थित निवास में आखिरी सांस ली।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके परिवार के सदस्यों की तरफ से बयान दिया गया है कि दिल का दौरा पड़ने के बाद जयप्रकाश रेड्डी बाथरूम में गिर गए थे। मिली जानकारी के मुताबिक जयप्रकाश रेड्डी एक टीचर थे। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। वह अपने विलेन और काॅमेडी रोल के लिए पहचाने जाते थे।
जयप्रकाश रेड्डी के निधन पर कई सेलेब्स ने शोक व्यक्त किया है। एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने शोक जताते हुए ट्वीट कर लिखा, 'यह बहुत दुखद है!! मैंने उनके साथ कई फिल्मों में काम किया है। परिवार के प्रति संवेदना। जया प्रकाश रेड्डी की आत्मा को शांति मिले।'
This is so sad!! Have worked with him in so many films 😓 condolences to the family . RIP jata Prakash reddy garu https://t.co/wjXdknuIJU
— Rakul Singh (@Rakulpreet) September 8, 2020
एक्ट्रेस जिनेलिया डिसूज़ा ने ट्वीट कर लिखा, 'RIP जय प्रकाश रेड्डी गरु। शूटिंग के समय हमारे एक साथ बिताए समय को याद करूंगी। हमेशा आपके साथ बातचीत करने में मज़ा आता था। परिवार के लिए प्रार्थना और शक्ति।'
Saddened by the passing of #JayaPrakashReddy garu. One of TFI's finest actor-comedians. Will always cherish the experience of working with him. Heartfelt condolences to his family and loved ones.
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) September 8, 2020
एक्टर महेश बाबू ने ट्वीट कर लिखा, 'जय प्रकाश रेड्डी गरु के निधन से दुखी। वह बेहतरीन अभिनेता-कॉमेडियन में से एक थे। हमेशा उनके साथ काम करने के अनुभव को संजोकर रखेंगे। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति संवेदना।'
Saddened by the passing of #JayaPrakashReddy garu. One of TFI's finest actor-comedians. Will always cherish the experience of working with him. Heartfelt condolences to his family and loved ones.
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) September 8, 2020