जन्माष्टमी के मौके पर कान्हा जी को पहनाएं ये रंग-बिरंगे सुंदर वस्त्र (See Pics)
punjabkesari.in Friday, Aug 27, 2021 - 02:28 PM (IST)
30 अगस्त 2021, दिन सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी का पावन त्योहार मनाया जाएगा। मान्यता है कि इन भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा करने से दुखों का अंत होता है। ऐसे में जिन लोगों ने घर पर श्रीकृष्ण को बाल स्वरूप में स्थापित किया होता है वे खासतौर पर पूजा करके उनका श्रृंगार करते हैं। साथ ही अलग-अलग ड्रेसिस खरीदते हैं। वहीं मार्किट में बाल गोपाल की ड्रेसिज के बेहद ही सुंदर डिजाइन होते हैं। ऐसे में इसे चूज करने में लोग काफी कंफ्यूज रहते हैं। ऐसे में आज हम आपको कान्हा जी की कुछ खास ड्रेसिज दिखाते हैं। इसे देखकर आप अपने लड्डू गोपाल के लिए ड्रेस खरीद सकती है।
आप कान्हा जी के लिए मोतियों से तैयार ड्रेस ले सकती है।
फूलों से तैयार इस पोशाक में बाल गोपाल की बेहद ही मनमोहक नजर आएंगे।
ऐसी डिजाइन की ड्रेस आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी।
मोरपंख कान्हा जी की प्रिय चीजों में से एक है। ऐसे में आप इस जन्माष्टमी उनको मोरपंख से तैयार ड्रेस पहना सकती है।
जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है। ऐसे में आप छोटे से बाल गोपाल को बेबी पिंक कलर की पोशाक पहना सकते हैं।
आप पिंक और ब्लू कम्बिनेशन की इस पोशाक से भी कान्हा जी का श्रृंगार कर सकती है।
सिंपल में आप इस तरह की ड्रेस खरीद सकती है।
ऐसा डिजाइन आपको खूब पसंद आएगा।