जाह्नवी ने बताई Hair Care रुटीन, बाल हैवी और बाउंसी करने के लिए लगाती हैं ये Pack
punjabkesari.in Thursday, Mar 25, 2021 - 03:01 PM (IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसी स्किन और बाल पाने की चाहत लगभग हर लड़की की होती है, उनके खूबसूरत बाल और सॉफ्ट स्किन को देखकर हर लड़की के दिमाग में यही बातें आती हैं कि ये एक्ट्रेस आखिर लगाती क्या होगी? 24 घंटे शूट पर रहने के बावजूद भी इनकी स्किन व बाल इतने खूबसूरत और सिल्की कैसे हो जाते हैं। इनके पीछे का कारण है उनकी हैल्दी व नियमित रुटीन। वह समय समय पर स्किन और बालों से जुड़े ट्रीटमेंट्स लेती रहती हैं और साथ ही में फॉलो करती हैं घर के कुछ घरेलू नुस्खे जो सबसे ज्यादा असरदार होते है। हाल ही में जाह्नवी कपूर ने भी इंस्टा अंकाउट पर एक हेयर पैक शेयर किया जिसे लगाना वह नहीं भूलतीं। दरअसल एक फैंस के कहने पर जाह्नवी ने अपनी हेयर केयर रुटीन सबके साथ साझा की है चलिए आपको भी बताते हैं जाह्नवी की हैल्दी हेयर रुटीन के बारे में बताते हैं...
अंडे-एवोकाडो का खास पैक जाह्नवी के मजबूत बालों का राज
जाह्नवी अंडे- एवोकाडो और शहद का मिक्चर बनाकर बालों पर लगाती हैं। जहां अंडा बालों को शाइन देता है वहीं एवोकाडो से बाल मजबूत होते हैं और शहद से बाल एकदम मुलायम हो जाते हैं। आप भी आसानी से इसे बनाकर बालो ंपर अप्लाई कर सकती हैं।
पैक बनाना भी सीखें
एक एवोकाडो को बारीक काट ले या मैश कर लें इसमे 1 चम्मच शहद और 1 अंडे का सफेद भाग डाल लें। अच्छे से सारी चीजों को मिक्स करें और बालों की जड़ों से लेकर टिप्स तक पैक की तरह अप्लाई कर लें। आप चाहे तो इसमें कॉकोनट या जैतून तेल भी मिक्स कर सकती हैं। मास्क को करीब 20 से 30 मिनट बालों पर लगा रहने दे फिर माइल्ट शैंपू से बालो ंको धो लें।
रुखापन गायब बाल होंगे मजबूत
बालों की नैचुरल कंडीशनिंग हो जाएगी। आपको हेयर स्पा करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर आपके बाल बहुत ज्यादा ड्राई हैं तो यह समस्या भी खत्म हो जाएगी। बालों में बाउंस आएगा। आप हफ्तेमें दो बार इस पैक को अप्लाई कर सकते हैं। आपको महीने में ही फर्क दिखाई देगा।