मां को खोने के बाद सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची जैकलीन, साथ में एलन की मां ने लिया बप्पा का आशीर्वाद
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 06:43 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज अपनी मां को खाेने के बाद मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में माथा टेकने पहुंची। खास बात है कि उनके साथ सुपरमॉडल, डाइटिशियन, लेखिका और टेस्ला एंड स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क की मां मेय मस्क भी बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे। सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
मेय मस्क अपनी किताब 'ए वूमन मेक्स ए प्लान' के हिंदी लॉन्च को लेकर इस समय भारत दौरे पर हैं। यैलो कलर के पोशाक में वह एकदम भारत के रंग में रंगी दिखाई दी। वहीं जैकलीन के लुक की बात करें तो सूट के साथ सिर पर दुपट्टा लिए काफी प्यारी लग रही थी। मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए दोनों की तस्वीरें काफी वायरल हो रही है।
जहां कुछ लोगों ने जैकलीन की सादगी कीी तारीफ की तो वहीं कुछ ने चुटकी लेते हुए कहा- समझ रहे हो दोस्तो, जैकलीन मस्क होने वाली हैं। वहीं मंदिर में दर्शन करने के बाद जैकलीन ने कहा- 'अपनी डियर फ्रेंड मेय के साथ मंदिर में आशीर्वाद लेना एक बहुत ही खूबसूरत अनुभव था जो अपनी बुक लॉन्च के लिए भारत आई हुई हैं। मेय की बुक एक महिला की फ्लैग्जिबिलिटी का प्रतीक है, इसने मुझे बहुत कुछ सिखाया है, खासकर यह कि उम्र सिर्फ एक नंबर है और इससे आपके सपनों और लक्ष्यों को डिफाइन नहीं करना चाहिए।'