‘जैकी चैन अब इस दुनिया में नहीं’ – धर्मेंद्र के बाद जैकी चैन के भी मौत की उड़ी अफवाह

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 10:31 AM (IST)

नारी डेस्क:   सोशल मीडिया पर एक बार फिर अफवाहों का बाज़ार गर्म हो गया है। बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबरों के बाद अब हॉलीवुड के मशहूर एक्टर और मार्शल आर्टिस्ट जैकी चैन के निधन की अफवाहों ने भी सबका ध्यान खींच लिया है।  सोशल मीडिया पर फैली झूठी खबर ट्विटर (अब एक्स), फेसबुक और कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह दावा किया जा रहा था कि 71 साल के जैकी चैन का निधन हो गया है। कुछ पोस्ट्स में यहां तक लिखा गया कि उनकी पत्नी और बेटी ने इस खबर की पुष्टि की है। हालांकि, ये सभी दावे पूरी तरह झूठे और निराधार हैं।

 सच्चाई क्या है?

वास्तविकता यह है कि जैकी चैन जिंदा हैं और बिल्कुल स्वस्थ हैं। उनके किसी करीबी या परिवार ने इस तरह की कोई जानकारी नहीं दी है। दरअसल, यह अफवाह तब शुरू हुई जब सोशल मीडिया पर एक फर्जी पोस्ट वायरल हुई जिसमें लिखा गया था  “71 साल के जैकी चैन का निधन पुरानी चोट की जटिलताओं के कारण हो गया। हॉलीवुड के दिग्गजों ने श्रद्धांजलि दी है।” इस झूठे संदेश ने देखते ही देखते हजारों लोगों तक पहुंच बना ली और कई फैंस चिंता में पड़ गए।

लोगों ने जताई नाराज़गी

कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने इन खबरों को फेक बताते हुए लोगों को जागरूक किया। एक यूज़र ने लिखा – “कृपया किसी की मौत की खबर शेयर करने से पहले खुद रिसर्च कर लें। जैकी चैन बिल्कुल ठीक हैं।” दूसरे ने कहा – “लोगों को बस सनसनी फैलाने की आदत पड़ गई है। जैकी चैन हमारे बचपन के हीरो हैं, अफवाहें फैलाना बंद करें।”

 पहले भी उड़ी थी ऐसी अफवाह

यह पहली बार नहीं है जब जैकी चैन की मौत की खबरें वायरल हुई हैं। साल 2015 में भी ऐसी ही अफवाह फैली थी। उस वक्त खुद जैकी चैन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था – “मैं जिंदा हूं! जब मैं फ्लाइट से उतरा तो देखा कि लोग मेरे मरने की खबर फैला रहे हैं। कृपया इस तरह की झूठी बातों पर यकीन न करें।”

जैकी चैन – एक लीजेंडरी एक्टर

जैकी चैन हॉलीवुड के उन सितारों में से हैं जिन्होंने अपनी एक्शन और कॉमेडी फिल्मों से पूरी दुनिया में नाम कमाया है। रश ऑवर, पुलिस स्टोरी, ड्रंकन मास्टर जैसी फिल्मों ने उन्हें एक ग्लोबल स्टार बना दिया। उन्होंने 2016 में ऑस्कर अवॉर्ड भी जीता था।

अफवाहों से बचें

धर्मेंद्र के बाद जैकी चैन की मौत की झूठी खबरों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि सोशल मीडिया पर किसी भी जानकारी को शेयर करने से पहले सत्यापन जरूरी है। दोनों दिग्गज कलाकार  धर्मेंद्र और जैकी चैन  पूरी तरह स्वस्थ हैं और फैंस से अपील की जा रही है कि फेक न्यूज फैलाने से बचें।
  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static