जानिए कौन है Isha Malviya, 11वीं पास एक्ट्रेस ने 20 साल में ही कर ली इतनी कमाई
punjabkesari.in Wednesday, Oct 18, 2023 - 02:29 PM (IST)
बिग बॉस में आते ही उड़ारियां की 'जैस्मिन' उर्फ ईशा मालवीय सुर्खियों में आ गई हैं। सुर्खियों में वह अपने एक्स-बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार से लड़ाई के चलते आई हैं। यहां पर ही दोनों के ब्रेकअप की वजह सामने आई है। दोनों ही उड़ारियां के सेट पर मिले थे और वहीं उनकी दोस्ती मोहब्बत में तब्दील हो गई थी हालांकि अब दोनों अलग हो चुके हैं। ईशा ने सलमान खान के सामने कहा कि अभिषेक काफी पजेसिव थे और वह अपने किसी को-स्टार से बात भी करती थी तो उन्हें ऐसा लगता था कि वो उनका ब्वॉयफ्रैंड है। दोनों तो वहीं पर सबके सामने ही लड़ने लगे थे। खैर आज हम ईशा की पर्सनल लाइफ पर बात करेंगे। उन्होंने जैस्मीन कौर संधू बनकर तो घर-घर में पहचान बनाई है, लेकिन रियल लाइफ में उन्हें बहुत कम लोग जानते हैं।
चलिए, आपको बताते हैं ईशा मालवीय है कौन? जो 20 साल की उम्र में ही सक्सेसफुल एक्ट्रेस बन चुकी हैं। 2 नवंबर 2003 को मध्यप्रदेश के होशंगाबाद, हिंदू परिवार में पैदा हुई ईशा ने मध्य प्रदेश में ही अपनी स्कूलिंग की हैं। उन्होंने कोंटाई मॉडल इंस्टीट्यूशन से स्कूलिंग की और आगे एनएमवी कॉलेज गई ,लेकिन उन्होंने सिर्फ 11वीं क्लास ही पास की है। एक इंटरव्यू में ईशा ने बताया कि काम में बिजी होने के कारण वह ज्यादातर ऑनलाइन क्लास के द्वारा अपनी पढ़ाई करती रही हैं। वह बहुत छोटी थी, जब से वह डांस लाइन में आ गई थीं। शुरू से ही उन्हें डांस और घूमने फिरने का शौक था। छोटी उम्र में ही उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी थी इसलिए तो आज वह फेमस फैशन इन्फ्लुएंसर और मॉडल हैं।
उनके पिता आशीष मालवीय, राज्य के शिक्षा विभाग में क्लर्क हैं जबकि उनकी मां गृहिणी हैं। ईशा की मां का सपना अभिनेत्री बनने का था लेकिन उस समय इतने मौके नहीं थे और उनकी शादी भी जल्दी हो गई थी इसलिए जब ईशा पैदा हुई तो उन्होंने उसी वक़्त यह तय कर लिया कि वह ईशा को एक्टिंग लाइन में भेजेंगी।
एक इंटरव्यू में ईशा ने बताया था कि- 'मेरी तैयारी 4 साल की उम्र से ही शुरू हो गई थी। मैंने पहले जिम्नास्टिक सीखा। कत्थक का पांच साल का कोर्स किया है। कंटेम्पररी भी सीखा है। मैं स्टेज पर परफॉर्म करती थी। मैं नेशनल लेवल पर डांसर रह चुकी हूं। मैंने कई डांसिंग रियलिटी शो में ऑडिशन दिया था। मैं अपने शो के प्रमोशन के लिए डांस दीवाने में गई थी। वहां मैं बहुत इमोशनल हो गयी थी क्योंकि मैंने उस रियलिटी शो के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन सेलेक्ट नहीं हुई थी। डांस इंडिया डांस में भी मैंने ऑडिशन दिया था।लेकिन वहां भी मैं एक राउंड में रह गई थीं। बहुत बुरा लगा था।'
लेकिन महज 13 साल की उम्र में ही ईशा एक चाइल्ड मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरूआत कर चुकी थी। 2017 में, उन्होंने ‘मिस मध्य प्रदेश’ का खिताब जीता और फिर उन्होंने मिस आर्यन 2018 का ताज पहनते हुए आगे कई ब्यूटी पेजेंट में भाग लिया। ‘मध्य प्रदेश की शान’, ‘मिस एलएनसीटी ओपन प्रतियोगिता, ‘मिस टीन आइकन इंडिया, भोपाल’, और ‘ मिस टीन इंडिया वर्ल्डवाइड’ ‘जैसे कई खिताब जीते हैं।
फिर उनकी एंट्री हुई कलर्स के फेमस सीरियल ‘ उड़ारियां ‘ में जहां उन्होंने जैस्मिन का किरदार निभाया और घर-घर फेमस हो गई। उडारियां एक्टर रवि दुबे और उनकी पत्नी एक्ट्रेस सरगुन मेहता द्वारा निर्मित पहला टीवी शो है। वह कई हिंदी और पंजाबी संगीत वीडियो जैसे बी प्राक द्वारा ‘जिसके लिए’, सोहिल खान द्वारा ‘तू मिले’, और म्यूजिकस्टार द्वारा ‘बम बम’ में दिखाई दी हैं।
ईशा एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं। बहुत से लोग उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। ईशा, अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कई ब्यूटी मेकअप ब्रांड्स की एड करती है। उनकी नेटवर्थ की बात करें तो ईशा के पास 7 से 10 करोड़ रु. की संपत्ति बताई जाती हैं।