क्या शादी करने जा रहे हैं बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ? पीएम ने किया बारात में आने का वादा

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 09:18 AM (IST)

नारी डेस्क: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर खबरों में बने हुए हैं इस बार उनका बयान नहीं बल्कि उनकी शादी चर्चाका विषय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल सार्वजनिक मंच से ऐलान किया कि वे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की बारात में जल्द ही शामिल होंगे। उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री की शादी की पर्ची तक निकाल दी है।

PunjabKesari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल मध्यप्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम में बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का डिजिटल शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने मंच से धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कहा कि मैंने इनकी माता जी की पर्ची निकाली है, उनके मन में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ब्याह की बात चल रही है। पीएम ने हंसते हुए कहा कि अब तक पंडित धीरेंद्र शास्त्री ही सबकी‘पर्ची'निकालते आए हैं, पर क्या वे अकेले ही पर्ची निकालेंगे।

PunjabKesari

पीएम ने कहा कि आज बागेश्वर धाम आकर श्री हनुमान ने उन्हें भी आशीर्वाद दे दिया है और इसी के तहत उन्होंने पंडित शास्त्री की माता जी की मनोकामना की पर्ची निकाली है और उनके मन की बात को सबके सामने लेकर आए हैं। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि वे ना केवल कैंसर अस्पताल के उद्घाटन के लिए भी आएंगे, बल्कि पंडित शास्त्री की बारात में भी आएंगे। दरअसल इसके पहले पंडित शास्त्री ने अपने संबोधन के दौरान श्री मोदी से आग्रह किया था कि वे भले उनके (पंडित शास्त्री के) ब्याह में ना आएं, पर कैंसर अस्पताल के उद्घाटन समारोह में अवश्य आएं। 

PunjabKesari

प्रधानमंत्री श्री मोदी के अपनी माता जी के प्रति भाव का सम्मान करते हुए पंडित शास्त्री ने घोषणा की कि निर्माणाधीन कैंसर अस्पताल के एक वार्ड का नाम प्रधानमंत्री मोदी की माता जी के नाम पर रखा जाएगा। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बारे में दावा किया जाता है कि वे लोगों के नाम की पर्ची खोल कर उनके मन के भाव पढ़ लेते हैं। ये पूरा संवाद इन्हीं पर्चियों के संदर्भ में था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static