मम्मी करीना की जगह छोटे नवाब ने पैपराजी पर निकाला गुस्सा, मिस ना करें जेह का ये रिएक्शन

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 06:37 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड स्टार करीना कपूर खान गोवा में अपनी सास और दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर का जन्मदिन मनाने के बाद अब मुंबई वापस आ गई हैं। सोमवार शाम को करीना को अपने बेटों तैमूर और जेह के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। वह जल्दबाजी में अपनी कार की ओर जाती दिखीं। इसी बीच छोटे नवाब जेह ने जो रिएक्शन दिया वह देखने लायक था।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)


वीडियो में देखा गया कि करीना पैपराजी को इग्नोर कर अपने दोनों बच्चों का हाथ पकड़ तेजी से कार की तरफ बढ़ रही है। ऐसे में जेह को करीना की गति के साथ चलने की कोशिश करते देखा जा सकता है। जब उन्होंने फोटोग्राफर्स को देखकर तो "भैया भैया" चिल्लाने लगे। उनका यह अंदाज बेहद ही क्येट लगा।

PunjabKesari
इतना ही नहीं हाथों के इशारे से पैपराजी को फोटो क्लिक ना करने के लिए भी कहा। कैमरे की फ्लैश से परेशान होकर जेह ने अपना चेहरा छिपा लिया। ऐसे में जहां उनकी क्यूटनेस के लोग दिवाने हो गए तो वहीं करीना ने लोग इस बात से नाराज हो गए कि वह छोटे बच्चे को जिस तरह खींच कर ले जा रही है वह ठीक नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static