कुंभ में दिखे शानदार बिजनेस Ideas: कमाई देख हर कोई है हैरान देखें वायरल वीडियो
punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 12:31 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_12_19_177068904mahakumbhbusinessideas..jpg)
नारी डेस्क: महाकुंभ 2025 में लाखों श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई, वहीं जो लोग महाकुंभ में नहीं पहुंच पाए, उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से इसका आनंद लिया। इस दौरान कुछ लोग अपने बिजनेस आइडिया सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि वे महाकुंभ में छोटे-छोटे काम करके हजारों रुपये कमा रहे हैं। आइए जानते हैं ऐसे कुछ बिजनेस आइडिया के बारे में, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
दातुन बेचने का आइडिया
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक लड़के का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह महाकुंभ में दातुन बेचता हुआ दिखाई दे रहा है। लड़के ने बताया कि यह आइडिया उसकी गर्लफ्रेंड ने दिया था। उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे सलाह दी थी कि वह महाकुंभ में दातुन बेच सकता है, जिससे वह रोज़ हजारों रुपये आराम से कमा सकता है।
चाय बेचकर दिन के 8-10 हजार रुपये की कमाई
एक और वीडियो में एक लड़का हाथ में चाय की केतली लिए हुए नजर आता है। वह बताता है कि वह इस चाय की केतली से रोज 8 से 10 हजार रुपये कमा सकता है। महाकुंभ के 45 दिनों में वह आराम से 3 से 4 लाख रुपये कमा सकता है।
टीका-चंदन लगाने से लाखों की कमाई
महाकुंभ में टिका और चंदन लगाने का भी एक शानदार बिजनेस है। एक लड़का वीडियो में बताता है कि वह एक व्यक्ति को टीका लगाने के लिए 10 रुपये लेता है। अगर वह दिन में 1,000 से 2,000 लोगों को टीका लगाता है, तो वह रोज़ 10,000 से 20,000 रुपये कमा सकता है। महाकुंभ के 45 दिनों में वह 4 से 8 लाख रुपये कमा सकता है।
भेल-पूरी और चाय बेचकर मोटी कमाई
एक और वीडियो में लड़का महाकुंभ में भेल-पूरी और चाय बेचता हुआ दिखाई दे रहा है। वह दावा करता है कि वह एक दिन में 500 लोगों को भेल बेचता है और हर भेल पर 30 रुपये कमाता है। इस हिसाब से वह दिन में 15,000 रुपये कमा रहा है। लड़का लोगों को सलाह देता है कि वे कॉर्पोरेट नौकरी छोड़कर महाकुंभ जैसे धार्मिक मेलों में खुद का बिजनेस करें और ज्यादा कमाई करें।
चुंबक से सिक्के निकालकर कमा रहा पैसा
एक और वीडियो में एक शख्स नदी में चुंबक डालकर सिक्के निकालते हुए दिखाई दे रहा है। वह बताता है कि वह चुंबक से सिक्के निकालता है और एक बार में 200 से 250 सिक्के मिलते हैं। वह पूरे दिन में 3 से 4 हजार रुपये तक कमा सकता है।
महाकुंभ में कुछ लोग छोटे-छोटे बिजनेस के जरिए अच्छी कमाई कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपने अनुभव शेयर कर रहे हैं। इन वीडियो से यह पता चलता है कि अगर सही तरीके से कोई मेहनत करे, तो किसी भी बड़े आयोजन में अच्छा पैसा कमाया जा सकता है।